कंप्यूटर क्या हैं ?-What is Smart computer in Hindi

कंप्यूटर क्या हैं ?-What is Smart computer in Hindi

Table of Contents

What is Smart computer in Hindi

कंप्यूटर क्या हैं (Smart computer in Hindi) इसे समझने से पहले हम यह जान लेते हैं की कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या हैं.

Computer Full Form in Hindi

C=Commonly

O=Operating

M=Machine

P=Particularly

U=Used For

T=Trade

E=Education

R=Research

अगर आप कंप्यूटर को प्रैक्टिकल सीखना चाहते हैं आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. https://apnaportal.com/courses/advanced-excel-mastery-course/

कंप्यूटर: सामान्य परिचय Introduction

कंप्यूटर एक मानव निर्मित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो Input Information लेता हैं और output के रूप में सार्थक जानकारी (Information) देने के लिए डेटा को संग्रहीत (Storage), पढ़ता और संसाधित करता है, यह बहुत तेजी से काम करता है और गलतियाँ नहीं करता है लेकिन इसकी क्षमता सीमित (Limited) है। यह अंग्रेजी शब्द Compute कंप्यूट से बना है जो निर्देशों के एक सेट के नियंत्रण (control) में काम करता है जो इसकी मेमोरी यूनिट में संग्रहीत (Storage) करता है।

अगर आसान भाषा में कहे तो कंप्यूटर (computer) एक इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) मशीन हैं जो व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्दोशो (Instructions) का सही तरीके से पालन करता हैं इसके अंदर डाटा (DATA) को स्टोर (STORE) करने से लेकर Process करने की असीम छमता होती हैं.

कंप्यूटर कसी भी व्यक्ति के द्वारा हार्डवेयर डिवाइस की मदद से इनपुट (Input) दिया जाता हैं फिर DATA डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट (output) device जैसे की मॉनिटर की मदद से output मॉनिटर की मदद से Display पर दिखाया जाता हैं.

computer का अर्थ क्या हैं हिंदी में (computer Definition in Hindi )

Computer एक Greek Word Compute (कंप्यूट) शब्द से बना हैं जिस शब्द का अर्थ गड़ना करना होता हैं.

कंप्यूटर को कितने भागो में बाटा जा सकता हैं ?

कंप्यूटर को 3 भागो में बाटा जा सकता हैं (Divide Into Three Part Computer in Hindi)

1- हार्डवेयर (Hardware)

2- सॉफ्टवेर (Software)

3-DATA (डाटा)

1-Definition of कंप्यूटर Hardware in Hindi (हार्डवेयर की परिभाषा हिंदी में)

Computer का वह डिवाइस (device) जिसे हम छु व देख सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं यह कंप्यूटर (computer) का भोतिक भाग होता हैं जिससे मिलकर कंप्यूटर का पूरा शारीर बनता हैं जेसे की keyboard, Mouse Printer, Scanner, एवं monitor जेसी डिवाइस होती हैं जिन्हें इनपुट, आउटपुट व सिस्टम यूनिट में बाटा जाता हैं.

what is computer in Hindi

2-Definition of Software In Hindi ( सॉफ्टवेर की परिभाषा हिंदी में )

सॉफ्टवेर को हम छु नहीं सकते हैं यह एक लॉजिकल Logical process हैं या आसान भाषा में कहे तो सॉफ्टवेर hardware में जान डालना का काम करता हैं और हार्डवेयर को काम के लायक बनाता हैं तब जाकर हम कंप्यूट में काम कर पाते हैं कंप्यूटर के device को समय समय पर बदला जाता हैं. खासकर जब डिवाइस प्रचलन से बहार हो जाता हैं या फिर सॉफ्टवेर Recrement को पूरा नहीं कर पाता हैं . सॉफ्टवेर को उधारण समझा जाये तो जैसे की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, Tally, व मार्गे Software इसका उधारण हैं.

Computer Software In Hindi

3-डाटा (DATA)

Data एक इनफार्मेशन हैं जो की कंप्यूटर में (RAW FACTS) कच्चे तथ्यों के रूप में रहती हैं यह सूचनाओ का अवाय्स्थिथ आर्डर हैं डाटा को दो भागो में बाटा जा सकता हैं.

Computer Data In Hindi

1- सख्यातामक डाटा ( Numeric Data in computer)

यह अंको का बना डाटा होता हैं जिसमे 0-9 तक के अंको का प्रोयोग किया जाता हैं इस तरह के डाटा पर हम Mathematically काम कर सकते हैं जैसे छात्रों के अंक, कर्मचारयो का वेतन आदि.

2- चिन्हात्मक डाटा (Alphanumeric Data )

इस डाटा में अक्षर,अंको तथा चिन्हों का प्रोयोग किया जाता हैं इसमें Mathematically क्रियाये नहीं की जा सकती, पर इनकी तुलना की जा सकती हैं जैसे :- कर्मचारयो का पता.

अगर आप कंप्यूटर को प्रैक्टिकल MS-Word सीखना चाहते हैं आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैंhttps://apnaportal.com/courses/advanced-microsoft-office-word/

Data processing in Computer (डाटा प्रोसेसिंग कंप्यूटर हिंदी में )

डाटा की उपयोगिता के आधार पर किये जाने वाला विशलेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता हैं.

1-Electronic Data Processing (EDP)computer in Hindi (इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग)

इलेक्ट्रॉनिक विधि से डाटा का विशलेषण इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग (EDP)कहलाता हैं.

2-अनुदेश (Instruction)

कंप्यूटर को कार्य करने के लिए दिय गए निर्देशों को अनुदेश कहा जाता हैं.

3-प्रोग्राम (Program Computer in Hindi)

कंप्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेशों के समहू को प्रोग्राम कहा जाता हैं.

4-सॉफ्टवेर (computer Software in Hindi)

कंप्यूटर की विशेषता (Characteristics of Computer )

आसान भाषा में कहे तो सॉफ्टवेर hardware में जान डालना का काम करता हैं और हार्डवेयर को काम के लायक बनाता हैं तब जाकर हम कंप्यूट में काम कर पाते हैं.

1-गति (Speed)

computer एक सेकेण्ड में लाखो गड्नाये कर सकता हैं किसी आदमी द्वारा किये जाने वाला कार्य को कंप्यूटर कुछ ही सेकेण्ड में कर सकता हैं. वर्तमान समय में कंप्यूटर नेनो सेकेण्ड में गड्नाये कर सकता हैं कंप्यूटर की गति को MIPS(millions instruction per second) में मापा जाता हैं.

2-स्वचालित (Automatic)

computer एक खुद से चलने वाली मशीन हैं जिसमे गड़ना के दोरान मनुष्य के हस्तछेप करने की संभावना काम रहती हैं परन्तु कंप्यूटर के कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिया जाता हैं एक बार आदेश देने के बाड़ कंप्यूटर बिना रुके कार्य कर सकता हैं.

3-त्रुटी रहित कार्य ( Accuracy)

Computer की कैलकुलेशन लगभग error फ्री होती हैं कैलकुलेशन के दोरान अगर कोई गलती पाई भी जाती हैं तो वह गलती मनुष्य के द्वारा होती हैं अगर डाटा और प्रोग्राम सही हैं तो कंप्यूटर हमेशा सही परिणाम देता हैं कभी कभी कंप्यूटर में VIRUS के कारण कंप्यूटर में error आ जाती हैं.

4- स्थायी भण्डारण छमता ( Permanent Storage Computer in Hindi)

computer में स्थायी डाटा सेव करने के लिए परमानेंट स्टोरेज का प्रोयोग किया जाता हैं कंप्यूटर में सूचनाये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से save करी जाती हैं सुचना के नष्ट होने की संभावना काम रहती हैं.

5-जल्द Decision लेने की छमता (Quick Decision)

computer इंस्ट्रक्शन को समझकर जल्द Decision ले सकता हैं.

6- विवधता (Versatility)

कंप्यूटर की मदद से अलग -अलग तरह के कार्य किये जा सकते हैं आधुनीक कंप्यूटर में एक साथ कई कार्य करने की छमता होती हैं.

7-गोपनीयता(Secrecy)

Password के प्रोयोगे द्वारा कंप्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता हैं passwords के प्रोयोगे से वही व्यक्ति डाटा को ओपन कर सकते हैं जिसके पास पासवर्ड होगा.

8- विश्वशनीयता (Reliability)

कंप्यूटर process के बाद सही व भरोसेमंद परिणाम देता हैं तथा गलती होने की संभावना नहीं हैं.

9- कागज के प्रोयोग में कमी (Paperless Work)

computer के सही प्रोयोग से कागज की खपत में कमी लायी जा सकती हैं जिससे Environment को सही रखने में भी मदद मिलेगी

नोट:- क्या आप जानते हैं? भारत में कंप्यूटर का प्रथम प्रोयोग 16 अगस्त 1986 को बेंगलुरु के प्रधान डांकघर में किया गया जबकि भारत का प्रथम कंप्यूटरीकृत डांकघर नयी Delhi मैं हैं.

अगर आप कंप्यूटर को प्रैक्टिकल MS-EXCEL सीखना चाहते हैं आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. https://apnaportal.com/courses/advanced-excel-mastery-course/

Computer की सीमाए (Limitations of Computer )

1-बुधिहिन् (NO Mind)

कंप्यूटर में स्वम से सोचने एवं समझने की छमता नहीं होती हैं यह दिए गए निर्देशों के अंदर ही कार्य कर सकता हैं.

2- खर्चीला (Expensive)

computer के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर काफी महंगे होते हैं तथा इन्हें समय समय पर बदलना पड़ता हैं क्योंकि कंप्यूटर में टेक्नोलॉजी बदलती रहती हैं.

3- वायरस का खतरा (Immune to virus)

कंप्यूटर में वायरस का खतरा बना रहता हैं जो सुचना और निर्देशों को नष्ट कर सकता हैं ये वायरस कंप्यूटर की स्टोरेज छमता को भी प्रभावित करता हैं हलाकि कंप्यूटर एंटीवायरस का प्रोयोग कर इससे बचा जा सकता हैं.

4- विधुत पर निर्भरता (Depends on Electricity)

computer अपने कार्य के लिए विधुत पर निर्भर रहता हैं अगर इलेक्ट्रिसिटी न हो तो कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता हैं.

Click Here https://www.youtube.com/watch?v=vFP1FiN1CvI

Leave a comment

Open chat
1
Hello 👋
Can we help you?