200+ most important computer question in hindi part 3
Most important computer question in hindi
Most important computer question in hindi
1-रॉ डाटा को कैप्चर करने और कम्प्यूटर सिस्टम में एंटर करने में सहायता करता है
Ans:-इनपुट डिवाइस
2-कम्प्यूटर सिस्टम में सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइस को कहा जाता है।
Ans:-हार्डवेयर
3-उस हार्डवेयर को क्या कहते हैं, जो मुख्य कम्प्यूटर सिस्टम का भाग नहीं होते और प्रायः सिस्टम के साथ बाद में जोड़े जाते हैं
Ans:-पेरीफेरल डिवाइस
4-बाह्य स्रोत से प्राप्त सूचना को कम्प्यूटर साफ्टवेयर में फीड करना कहलाता है।
Ans:-इनपुट
5-हार्डवेयर का ऐसा घटक जो डाटा या अनुदेश को कम्प्यूटर एंटर करने की अनुमति देता है। में
Ans:-इनपुट उपकरण
6-इनमें से कौन आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है
Ans:-माडेम (Modem)
7-कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Shift) तथा आल्ट (Alt) को कहते हैं
Ans:-मोडिफायर की
8-की बोर्ड पर स्थित कोई अक्षर, संख्या या प्रतीक, जिसे हम • कम्प्यूटर में टाइप कर सकते हैं, कहलाता है
Ans:-कैरेक्टर (Character)
9-टैब (Tab) की का प्रयोग किया जाता है स्क्रीन में कर्सर को मूव करने तथा पाराग्राफ को इंडेंट करने के लिए वे सिंबल जो किसी एक
कैरेक्टर या कैरेक्टर्स के काम्बिनेशन को निरूपित करते हैं, कहलाते हैं
Ans:-वाइल्ड कार्ड (Wild Card)
10-की बोर्ड के उस बटन को क्या कहते हैं जिससे अक्षर अपर या लोवर केस में तथा अंक प्रतीकों में बदल जाते हैं
Ans:-शिफ्ट की (Shift Key)
11-इस की को दबाने पर हम किसी खुले प्रोग्राम से बाहर आ (Exit) सकते हैं
Ans:-इस्केप (ESC)
12-कर्सर या इन्सर्शन प्वाइंट की मौजूदा स्थिति के बांयी ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Ans:-बैक स्पेस (Back space)
13-की बोर्ड की सहायता से कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने के लिए किस कुंजियों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है।
Ans:-कंट्रोल, आल्ट तथा डिलीट (Ctrl+ Alt + Del)
14-QWERTY (क्वार्टी) का प्रयोग किसके संदर्भ में किया जाता है
Ans:-की बोर्ड
15-की बोर्ड में सामान्य टाइपिंग कीज के अतिरिक्त एक की पेड होता है जिसकी सहायता से कर्सर को कंट्रोल किया जा सकता है, कहलाता है
Ans:-न्यूमेरिक की पैड / नंबर पैड
16-सबसे कॉमन या सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस
Ans:-माउस और की बोर्ड
17-कौन सा इनपुट माध्यम कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा एंटर करने के लिए सर्वाधिक कॉमन है
Ans:-की बोर्ड
18-किन कीज से नंबरों को तेजी से इनपुट किया जा सकता है
Ans:-न्यूमेरिक की पैड
19-किसी स्पेशल टास्क के लिए अन्य कुंजियों के साथ इनका प्रयोग किया जाता है।
Ans:-कंट्रोल, शिफ्ट तथा आल्ट (Ctrl, Shift, Alt)
20-कर्सर को एक स्पेस दांयी ओर खिसकाता है या शब्दों के बीच स्पेस डालता है।
Ans:-स्पेस बार की –
21-प्रत्येक अक्षर के लिए शिफ्ट की का प्रयोग किए बिना सभी अक्षरों को कैपिटल बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Ans:-कैप्स लॉक की
22-स्क्रीन पर टाइप किया गया शब्द कहलाता है।
Ans:-टेक्स्ट (Text)
23-वह कौन सी की है जो कम्प्यूटर मेमोरी से सूचना को और स्क्रीन से कैरेक्टर को मिटा देती है।
Ans:- डिलीट (Del)
24-कैप्स लॉक की को टॉगल (toggle) की कहते हैं क्योंकि
Ans:-हर बार प्रेस करने पर इसका फंक्शन आगे-पीछे हो जाता है।
25- न्यूमेरिकल की पैड को डायरेक्शनल ऐरो के रूप में प्रयोग करने के लिए किस बटन को प्रेस करते हैं।
Ans:-न्यूमेरिकल लॉक (Num Lock)
26-किसी आब्जेक्ट या टेक्स्ट को मूव करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने को कहते हैं
Ans:- ड्रैगिंग (Dragging)
27-इसका आकार कम्प्यूटर पर आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रकार पर निर्भर करता है
Ans:-माउस प्वाइंटर
28-माउस के दायें बटन पर क्लिक करने से दिखाई देता है
Ans:-एक विशेष मेन्यू
29-लैपटॉप कम्प्यूटर में बनी प्वाइंटिंग डिवाइस हो सकती है।
Ans:-ट्रैकबॉल, टच पैड या प्वाइंटिंग स्टिक
30-जब माउस को माउस पैड पर घुमाया जाता है तो कम्प्यूटर स्क्रीन पर जो घूमता है, उसे कहते हैं
Ans:-माउस प्वाइंटर
31-किसी आब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेक्निक है
Ans:-राइट क्लिक
32- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग में लायी जाती है।
Ans:-माउस
33-पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था।
Ans:-डगलस एन्जलबर्ट
34-यह एक प्वाइंट और ड्रा (Point and draw) डिवाइस है।
Ans:-माउस
35-माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील (Wheel) का प्रयोग किया जाता है।
Ans:-पेज को स्क्रॉल (Scroll) करने के लिए
36-इनमें से Character Recognition) का प्राथमिक उपयोगकर्ता है
Ans:-बैंक
37-कौन चुंबकीय स्याही गुण पहचान हैं
Ans:- Magnetic Ink
38- OCR का पूरा रूप है
Ans:-Optical Character Recognition
39-ट्रैक बॉल उदाहरण है
Ans:- -प्वाइंटिंग डिवाइस का
40-एक प्रकार के कैमरे, जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं, जिनका उपयोग वीडियो कान्फरेसिंग, वीडिये बैटिंग और लाइव वेब ब्रॉडकास्ट के लिए होता है, कहलाते हैं
Ans:-वेब कैम्स (Web Cams)
41-एक इनपुट उपकरण जो टेक्स्ट और पिक्चर को कॉपी करता है तथा उनकी प्रतिलिपि तैयार कर उसे मेमोरी में स्टोर करता है, कहलाता है
Ans:-स्कैनर
42-एक इनपुट डिवाइस जो कम्प्यूटर के लिए किसी इमेज या डाक्यूमेंट को कैप्चर कर डिजिटल कोड में बदलता है तथा मेमोरी में स्टोर करता है
Ans:-स्कैनर
43-आवाज (Voice) डाटा को डिजिटाइज करने वाले सॉफ्टवेयर की सीमा यह है कि इसे अलग-अलग ध्वनियों की पहचान के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए।
44-मेमोरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाकर हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाने वाला इनपुट डिवाइस
Ans:-स्कैनर
45-अधिकांश उत्पादों पर मुद्रित रेखाओं के तरीकों को कहते हैं।
Ans:-बार कोड्स
46-MICR का विस्तारित रूप है
Ans:-मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकाग्नीशन / रीडर
47-आवाज (Voice) डाटा को वर्ड डाक्यूमेंट में परिवर्तित कर कम्प्यूटर पर स्टोर करता है
Ans:-स्पीच रिकाग्नीशन साफ्टवेयर
48-सार्वत्रिक उत्पाद कूट (Universal Product Code) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है।
Ans:-बार कोड
49-कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है
Ans:-ज्वास्टिक
50-डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी
Ans:-प्रिंटर पर प्रिंट होती है। –
51-वह कौन-सा डिवाइस है जिसके जरिए कम्प्यूटर यूजर के साथ कम्युनिकेट कर सकता है.
Ans:-आउटपुट डिवाइस
52-प्रिंटेड सूचना, जो भौतिक रूप से मौजूद होती है और डिस्प्ले डिवाइस में प्रस्तुत सूचना की तुलना स्थायी रूप है में आउटपुट का अधिक
Ans:-हार्ड कॉपी
53-आउटपुट डिवाइस की सहायता से आप कर सकते हैं
Ans:-डाटा व्यू तथा प्रिंट
54-सर्वाधिक प्रचलित आउटपुट डिवाइस है
Ans:-मॉनीटर व प्रिंटर
55-एक आउटपुट डिवाइस जिससे आप देख सकते हैं कि कम्प्यूटर क्या कर रहा है
Ans:-मानीटर
56-कौन सा पेरीफेरल डिवाइस प्रयोक्ता के लिए सूचना को डिस्प्ले करता है
Ans:-मानीटर
57-पिक्सेल क्या है?
Ans:-स्क्रीन पर पिक्चर एलिमेंट या डॉट
58-कम्प्यूटर स्क्रीन पर निरूपित पिक्चर के सबसे छोटे एलिमेंट को कहते हैं
Ans:-पिक्सेल
59-स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गए पिक्सेल्स (Pixels) की संख्या को कहते हैं
Ans:-रिजोल्यूशन (Resolution)
60-कम्प्यूटर मानीटर के डिस्प्ले का आकार मापा जाता है
Ans:-विकर्ण से (Diagonally)
61-कम्प्यूटर नेटवर्क में शेयर्ड कॉमन रिसोर्स होने की सबसे ज्यादा संभावना किसकी होती है
Ans:-प्रिंटर
62-मुद्रण को मापने वाले पैमाने डीपीआई (DPI) का अर्थ है
Ans:-डॉट्स पर इंच (Dots per Inch)
63-इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण हैं
Ans:-डॉट मैट्रिक्स / डेजी व्हील प्रिंटर
64-प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है।
Ans:-आउटपुट डिवाइस
65-डेस्कटॉप प्रिंटिंग में आम तौर पर प्रयोग होता है
Ans:-लेजर प्रिंटर
66-एक समानान्तर (Parallel) पोर्ट इस्तेमाल होता है
Ans:- प्रिंटर में
67-लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होता है
Ans:-सेमीकंडक्टर लेजर
68-इंटेलिजेंट टर्मिनल की विशेषता है इसमें माइक्रोप्रोसेस होता है किंतु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता।
डंब टर्मिनल (Dumb Terminal) है
Ans:-नगण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
69- पेरीफेरल डिवाइस जैसे कि प्रिंटर और मानीटर कहलाते हैं
Ans:हार्डवेयर
आगे के प्रश्न पड़ने के लिए निचे दिए गए ब्लॉग पर क्लिक करे
computer question in Hindi with answer Part 1