CCC Syllabus 2024 In Hindi-NIELIT CCC Syllabus

CCC Syllabus 2024 In Hindi-NIELIT CCC Syllabus

CCC Syllabus 2024 In Hindi

CCC Syllabus 2024 In HindiNIELIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशनल टेक्नोलॉजी) के द्वारा कंप्यूटर की CCC परीक्षा NIELIT द्वारा ली जाती हैं CCC के फॉर्म NIELIT द्वारा ही भराए जाते हैं तथा NIELIT द्वारा ही इस परीक्षा का पेपर बर्ष में हर माह कराया जाता हैं इसका मतलब हैं की कंप्यूटर की CCC परीक्षा वर्ष के 12 महीने आयोजित करायी जाती हैं यदि आप कंप्यूटर की CCC की परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो आपकी अपनी तयारी CCC के syllabus के अनुसार ही करनी होगी जिससे की आपको अछे ग्रेड हासिल होगी आप पुरे ध्यान से इस ब्लॉग को पड़े

सीसीसी फ्री ऑनलाइन टेस्ट (mock टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करे https://apnaportal.com/ccc-test-2024/

यदि आप किसी कोचिंग से CCC के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कम से कम 3 महीने CCC की तयारी करनी होगी और अगर आप ऑनलाइन CCC की तयारी करते हैं घर बेठके तो आपको 2 महीने लगेंगे और आप फ्री में CCC की तयारी करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर जाके फ्री में तयारी कर सकते हैं.

फ्री ऑनलाइन कोर्स https://apnaportal.com/

यदि आप CCC की कंप्यूटर परीक्षा पास करना चाहते हैं तो निचे दिया गया syllabus और परीक्षा की पूरी जानकारी को ध्यान से पड़े और अपनी सम्पूर्ण CCC की तयारी सिलेबस के अनुसार अछे तरीके से करे.

यह सिलेबस आपको बेहतर तयारी करने में मदद करेगा यदि आपको CCC की पूरी जानकारी होगी तो आपकी CCC की तयारी बहुत मजबूत होगी जिससे की आपकी ग्रेड व अंक अछे आयंगे.

CCC Syllabus 2024 In Hindi
CCC Syllabus 2024 In Hindi

CCC Syllabus 2024 In Hindi-पूर्ण जानकारी

संस्था का नाम (Name of institution)National Institute of Electronic and Informational Technology(NIELIT)
परीक्षा का नाम Exam Name Course On Computer Concepts कोर्स on कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स (CCC)
पोस्ट का नाम Post NameCCC Syllabus 2023/2024 In Hindi
परीक्षा कब होती हैंप्रतिक महीने में
परीक्षा का उद्देश्यNIELIT द्वारा सर्टिफिकेट देना
परीक्षा किस तरह दी जाती हैं Online
आवेदन का तरीका Online
पासिंग का तरीका ग्रेड सिस्टम Grade System
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)https://student.nielit.gov.in/
CCC Online Syllabus

CCC सर्टिफिकेट पाने के क्या step हैं

  • CCC एक कंप्यूटर का basic computer कोर्स हैं जो की यह बताता हैं की व्यक्ति के पास कंप्यूटर की जानकारी हैं या नहीं. यदि आप CCC का सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स से गुजरना होगा.
  • सबसे पहले सीसीसी का ऑनलाइन आवेदन करना होगा NIELIT कि ऑफिसियल वेबसाइट पर Official Website Link https://student.nielit.gov.in/
  • Online परीक्षा देनी होगी
  • online परीक्षा देने के बाद आपको कुछ महीनो के बाद सर्टिफिकेट online प्राप्त होगा सीसीसी Certificate Download Link https://certificate.nielit.gov.in/default.aspx

CCC Exam Patern 2023 In Hindi में पूरी जानकारी

  • यदि आपने CCC में online आवेदन किया हैं अब आप CCC Exam pattern के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जायगी सीसीसी के pattern की पूरी जानकारी निचे दी गई हैं
  • CCC की परीक्षा में MCQ टाइप question पूछे जाते हैं
  • सीसीसी की परीक्षा में टोटल 100 Question पूछे जाते हैं
  • परीक्षा का कुल समय 1 घंटा यानि 60 मिनट एक स्टूडेंट्स को दिया जाता हैं Question हल करने में
  • CCC में CBT परीक्षा होती हैं
  • हर एक Question 01 अंक होता हैं CCC परीक्षा में
  • CCC परीक्षा में Negative मार्किंग नहीं होती हैं यानि गलत Answer पर अंक नहीं काटे जाते हैं
  • CCC परीक्षा के लिए आप प्रति महीने आवेदन कर सकते हैं पुर वर्ष भर आवेदन होते रहते हैं
  • सीसीसी परीक्षा में Pass होने के लिए 50% अंक होना अनिवार्य हैं यानि 100 Question में आपके 50 Question सही होने चाहए
  • 50% अंक वाला स्टूडेंट्स फ़ैल हो जाता हैं
  • CCC सर्टिफिकेट में अंक नहीं ग्रेड सिस्टम के आधार पर ग्रेड दी जायंगी
  • ग्रेड सिस्टम निम्न अनुसार हैं
Grade nameSABCD
85+75 TO 8465 TO 7464 TO 5554 TO 50

CCC SYLLABUS 2024 IN HINDI

  • CCC SYLLABUS 2024 IN HINDI में हम विस्तार पूर्वक आपको इस लेख में बताने वाली हैं सीसीसी CCC के सिलेबस को NIELIT द्वारा 01 जून 2019 में संशोदन किया गया जिसमे की CCC के सिलेबस को 9 चरणों में विभाजित किया गया हैं जो की निम्न अनुसार हैं
  • Introduction of Computer (कंप्यूटर का परिचय)
  • operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम )
  • Libre office Writer (लिबरे ऑफिस रिटर)
  • Libre office Calc (लिबरे ऑफिस कालक )
  • Libre Office Impress (लिबरे ऑफिस इम्प्रेस )
  • Internet and WWW (इन्टरनेट और WWW)
  • E-Mail (ई-मेल )
  • Digital Financial Tools and Applications (डिजिटल फाइनेंसियल टूल्स एंड एप्लीकेशन)
  • Future Skills and Cyber Security (भविष्य के कोसल और सायबर सुरक्षा)

CCC SYLLABUS 2024 IN HINDI-Intoduction to Computer (कंप्यूटर का परिचय)

  • What is computer (कंप्यूटर क्या है ?)
  • System software (सिस्टम सॉफ्टवेयर)
  • Uses of Software (उपयोगिता सॉफ्टवेयर)
  • Open source system (ओपन सोर्स और मालिकाना सॉफ्टवेयर)
  • Multimedia and Entertainment (मल्टीमीडिया और मनोरंजन)
  • History of computer (कंप्यूटर का इतिहास)
  • Characteristic of computer (कंप्यूटर सिस्टम के लक्षण)
  • Basic computer of Application (कंप्यूटर का मूल अनुप्रयोग)
  • IT-Informational Technology gadgets and Their Application (आईटी गैजेट्स और उनके अनुप्रयोग)
  • Component of computer system (कंप्यूटर सिस्टम के घटक)
  • Hardware (हार्डवेयर)
  • Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
  • Keyboard Mouse and VDU (कीबोर्ड, माउस और वीडीयू)
  • Other Input Device (अन्य इनपुट डिवाइस)
  • Other input device (अन्य आउटपुट डिवाइस)
  • Computer memory and storage device (कंप्यूटर मेमोरी और स्टोरेज डिवाइस)
  • Software (सॉफ्टवेयर, इत्यादि)।

    CCC Syllabus 2024 In Hindi | INTRODUCTION TO GUI BASED OPERATING SYSTEM

    • Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)
    • Popular Operating System (लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें [लिनक्स, विन्डोज़]
    • Mobile and Tablet OS (मोबाइल और टैबलेट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम)
    • User Interface Laptop and Desktop (डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए यूजर इंटरफेस)
    • Taskbar (टास्क बार)
    • Mouse (माउस)
    • Start Menu (शुरुआत की सूची)
    • Simple Setting Of OS (ऑपरेटिंग सिस्टम सरल सेटिंग)
    • System Date & Time (सिस्टम दिनांक और समय बदलना)
    • Windows घटक जोड़ने या हटाने के लिए
    • Changing Mouse Property (माउस गुण बदलना)
    • Adding and Removing Printers (प्रिंटर जोड़ना और हटाना)
    • File and Directory Management (फ़ाइल और निर्देशिका प्रबंधन)
    • Types of File (फाइलों के प्रकार)

      CCC Syllabus 2024 In Hindi | ELEMENTS OF WORD PROCESSING(वर्ड प्रोसेसिंग के फंक्शन)

      • Introduction to Word (वर्ड का परिचय)
      • word processing basics (वर्ड प्रोसेसिंग मूल बातें)
      • Opening a word processing package (वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज खोलना)
      • Title bar information (टाइटल बार की जानकारी)
      • use assistance (सहायता का उपयोग करना)
      • Using the icons below the menu bar (मेनू बार के नीचे के चिह्नों का उपयोग करना)
      • Create a new document (एक नया डॉक्यूमेंट बनाना)
      • Opening and closing documents (डॉक्यूमेंट खोलना और बंद करना)
      • Shortcut way to save file (फाइल सेव करने का शॉर्टकट तरीका)
      • page setup (पेज सेटअप)
      • print preview (मुद्रण पूर्वावलोकन)
      • Document Printing (डॉक्यूमेंट का मुद्रण)
      • Saving a document as a PDF file (डॉक्यूमेंट को PDF फ़ाइल के रूप में सहेजना)
      • document creation (डॉक्यूमेंट निर्माण)
      • text selection (पाठ चयन)
      • cut, copy and paste (कट, कॉपी और पेस्ट)
      • Change font size (फ़ॉन्ट की साइज बदलना)
      • text alignment (पाठ का संरेखण)
      • Formatting text (टेक्स्ट को फ़ॉर्मेट करना)
      • Bulleting and numbering paragraphs (पैराग्राफ को बुलेट और नंबरिंग करना)
      • change case (केस बदलना)
      • change table (तालिका बदलना)
      • creating new table (नई तालिका बनना)
      • Changing cell width and height (सेल की चौड़ाई और ऊंचाई बदलना)
      • typing text into a cell (सेल में टेक्स्ट को लिखना)
      • Delete/Add row and column (पंक्ति और कॉलम को हटाएं / जोड़े)
      • Shortcut keys, etc. (शॉर्टकट कुंजियाँ, इत्यादि।)

        CCC Syllabus 2024 In Hindi | SPREADSHEET

        • Elements of Electronic Spread Sheet (इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेड शीट के तत्व)
        • Opening spreadsheet (स्प्रेडशीट का उद्घाटन)
        • addressing cells (कोशिकाओं को संबोधित करना)
        • enter data (डेटा दर्ज करना)
        • page setup (पेज का सेटअप)
        • printing spread sheets (स्प्रेड शीट की छपाई)
        • saving workbook (कार्यपुस्तिका सहेजना)
        • manipulation of cells and sheets (कोशिकाओं और शीट का हेरफेर)
        • Entering text, numbers and dates (टेक्स्ट, नंबर और तिथियां दर्ज करना)
        • Creating text, number and date series (टेक्स्ट, नंबर और दिनांक श्रृंखला बनाना)
        • Editing worksheet data (वर्कशीट डेटा का संपादन)
        • Inserting and deleting rows, columns (पंक्तियाँ, कॉलम सम्मिलित करना और हटाना)
        • Changing cell height and width (सेल की ऊँचाई और चौड़ाई बदलना)
        • Sorting and filtering functions and charts (छँटाई और फ़िल्टरिंग कार्य और चार्ट)
        • Using formulas for numbers (addition, subtraction, multiplication and division(संख्याओं के लिए सूत्रों का उपयोग करना (जोड़, घटाव, गुणा और भाग)
        • Bodamus (बोदमस)
        • Functions (Sum, Count, Max, Min, Average) कार्य (योग, गणना, अधिकतम, न्यूनतम, औसत)
        • Charts (bar, pie, line), etc. चार्ट (बार, पाई, लाइन), इत्यादि।

          CCC Syllabus 2024 In Hindi | MAKING SMALL PRESENTATIONS

          • Saving a presentation एक प्रेजेंटेशन को सेव करना
          • creation of presentation प्रस्तुति का निर्माण
          • Creating a Presentation Using a Template एक टेम्पलेट का उपयोग करके एक प्रस्तुति बनाना
          • Create a new initiative presentation नए पह पर प्रेजेंटेशन बनाना
          • Introduction to Presentation प्रेजेंटेशन का परिचय
          • important things महत्वपूर्ण चीजें
          • using power point पावरपॉइंट का उपयोग करना
          • Opening a PowerPoint Presentation पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन खोलना
          • writing and editing text टेक्स्ट लिखना और संपादित करना
          • Inserting and deleting slides in Generation प्रेजेंटेशन में स्लाइड्स को इंसर्ट करना और डिलीट करना
          • Create a new slide नई स्लाइड तैयार करना
          • Inserting a Word table or Excel worksheet वर्ड टेबल या एक्सेल वर्कशीट इंसर्ट करना
          • adding clip art images क्लिप आर्ट चित्र जोड़ना
          • incorporating other items अन्य वस्तुओं को सम्मिलित करना
          • Resizing and scaling objects ऑब्जेक्ट का आकार बदलना और स्केल करना
          • arranging pages पेज को वेवस्थित करना
          • enhancing text presentation पाठ प्रस्तुति को बढ़ाना
          • Adding Movie and Sound मूवी और ध्वनि जोड़ना
          • Adding headers and footers शीर्षलेख और पाद लेख जोड़ना
          • Adding headers and footers स्लाइड्स की प्रस्तुति
          • Creating a Set for a Presentation प्रस्तुति के लिए एक सेट बनाना
          • Printing Slides and Handouts प्रिंटिंग स्लाइड्स और हैंडआउट्स
          • slide show स्लाइड शो
          • play slide show स्लाइड शो चलाना
          • Running a slide show on a page, etc. स्लाइड शो को पेज पर चलाना, इत्यादि।

            CCC Syllabus 2024 In Hindi | COMPUTER COMMUNICATION AND INTERNET (कंप्यूटर संचार और इंटरनेट)

            • Introduction to Computer Communication and Internet कंप्यूटर संचार और इंटरनेट का परिचय
            • Basics of Computer Networks कंप्यूटर नेटवर्क की मूल बातें
            • local area network स्थानीय क्षेत्र अंतरजाल
            • wide area network वृहत् क्षेत्र जालक्रम
            • network topology नेटवर्क टोपोलॉजी
            • Internet इंटरनेट
            • Concept of Internet and WWW इंटरनेट और WWW की अवधारणा
            • Basics of Internet Architecture इंटरनेट वास्तुकला की मूल बातें
            • internet services इंटरनेट की सेवाएं
            • Basic information about World Wide Web and websites वर्ल्ड वाइड वेब और वेबसाइट्स की बेसिक जानकारी
            • communication over the internet इंटरनेट पर संचार
            • Internet Services इंटरनेट सेवाएं
            • Preparing a Computer for Internet Access इंटरनेट एक्सेस के लिए कंप्यूटर तैयार करना
            • ISP and examples [Broadband/Dialup/WIFI (ISP और उदाहरण [ब्रॉडबैंड/डायलअप/वाईफ़ाई)
            • internet access technology इंटरनेट एक्सेस तकनीक
            • web browsing software वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर
            • Popular web browsing software (IE/Mozilla Firefox/Chrome/Opera etc.) लोकप्रिय वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर (आईई/मोजिला फायरफॉक्स/क्रोम/ओपेरा आदि)
            • configuring web browser वेब ब्राउज़र को कॉन्फ़िगर करना
            • Search Engines (Google, Yahoo, Bing) सर्च इंजन ( गूगल,याहू, बिंग)
            • Popular Search Engines/Content Search लोकप्रिय सर्च इंजन / सामग्री की खोज
            • Web browser वेब ब्राउज़र
            • Using Favorites Folder पसंदीदा फ़ोल्डर का उपयोग करना
            • Downloading web pages, etc. वेब पेज डाउनलोड करना, इत्यादि।

            CCC Syllabus 2024 In Hindi | E-Mail Socail Networking & E-Governance (ईमेल सोशल नेटवर्किंग और ई-गवर्नेंस)

            • Creating and sending a new email एक नया ई-मेल बनाना और भेजना
            • Reply to e-mail message एक ई-मेल संदेश का जवाब देना
            • Structure of e-mail ई-मेल की संरचना
            • using mailई-मेल का उपयोग करना
            • Creating a new email account नया ईमेल एकाउंट बनना
            • Mailbox: Inbox and Outbox मेलबॉक्स: इनबॉक्स और आउटबॉक्स
            • Forwarding an e-mail message एक ई-मेल संदेश अग्रेषित करना
            • search email ईमेल खोजना
            • Adding files with email ईमेल के साथ फ़ाइलें जोड़ना
            • Social Networking and E-Commerce सोशल नेटवर्किंग और ई-कॉमर्स
            • Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram information फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम की जानकारी
            • Information about instant messaging (WhatsApp, Facebook, Messenger, Telegram) इंस्टेंट मैसेजिंग (व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, टेलीग्राम) की जानकारी
            • Introduction to Blog ब्लॉग का परिचय
            • Important stages of e-commerce ई-कॉमर्स के महत्वपूर्ण चरण
            • netiquettes नेटिकेट्स
            • Overview of e-Governance services like Railway Reservation, Passport, e-Hospital ORS रेलवे आरक्षण, पासपोर्ट, ई-अस्पताल ORS जैसी ई-गवर्नेंस सेवाओं का अवलोकन
            • Information on e-Governance services using mobile मोबाइल का उपयोग करके ई-गवर्नेंस सेवाओं की जानकारी
            • Digital Locker, etc. डिजिटल लॉकर, इत्यादि।

            CCC Syllabus 2024 In Hindi | Digital Financial Tools & Applications (डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग)

            • digital financial instruments डिजिटल वित्तीय उपकरण
            • One Time Password and QR Code Information ओटीपी वन टाइम पासवर्ड और क्यूआर कोड की जानकारी
            • Unified Payment Interface UPI एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस
            • Aadhaar Card Payment System AEPS आधार कार्ड से भुगतान प्रणाली
            • ussd यूएसएसडी
            • credit card, debit card क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड
            • e-wallet ई-वॉलेट
            • POS पीओएस
            • Internet banking इंटरनेट बैंकिंग
            • National Electronic Fund Transfer (NFT) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NFT)
            • Real Time Gross Settlement (RTGS) रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS)
            • instant payment service तत्काल भुगतान सेवा
            • Online Payment Payment, etc. ऑनलाइन पेमेंट भुगतान, इत्यादि।

            CCC Syllabus In Hindi | Overview Of Futureskills & Cyber Security (फ्यूचरस्किल्स और साइबर सुरक्षा का अवलोकन)

            • Introduction to Future Skills and an Overview of Cyber ​​Security फ्यूचरस्किल्स और साइबर सुरक्षा का अवलोकन का परिचय
            • internet of things इंटरनेट ऑफ थिंग्स
            • big data analytics बिग डेटा एनालिटिक्स
            • Cloud Computing क्लाउड कंप्यूटिंग
            • virtual reality आभासी वास्तविकता
            • artificial intelligence कृत्रिम होशियारी
            • social and mobile सामाजिक और मोबाइल
            • blockchain technology ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी
            • 3D Printing Manufacturing 3डी प्रिंटिंग मैन्युफैक्चरिंग
            • robotics process automation रोबोटिक्स प्रक्रिया स्वचालन
            • Cyber ​​security साइबर सुरक्षा
            • need for cyber securityसाइबर सुरक्षा की आवश्यकता
            • pc safe पीसी सुरक्षित
            • Smart phone security, etc. स्मार्ट फोन की सुरक्षा, इत्यादि।

            People Also Ask :-


            ट्रिपल सी का पेपर कैसे दिया जाता है?

            Ans:- CCC का पेपर ऑनलाइन दिया जाता हैं

            सीसीसी एग्जाम कितने मार्क्स का होता है?

            Ans:- 100 मार्क्स का CCC का एग्जाम होता हैं जिसमे 50% अंक लाना अनिवार्य होता हैं

            ट्रिपल सी कितने साल का होता है?

            Ans:- CCC वर्ष में हर महीने होता हैं मगर CCC के सर्टिफिकेट पर सिफर उसका Month लिखा होता हैं वह कोई भी वर्ष लिखा नहीं होता हैं

            क्या मैं बिना कोचिंग के सीसीसी का एग्जाम दे सकता हूं?

            Ans:- जी हा आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से घर पर ही रहकर तयारी कर सकते हैं वेबसाइट का लिंक यह हैं https://apnaportal.com/

            Video Link https://youtu.be/EJD-mTYQkZI?si=9Hs9bmvVdfZ9dZ2-

            Leave a comment

            Open chat
            1
            Hello 👋
            Can we help you?