Delhi police head constable computer question 300+ Part-4
Table of Contents
delhi police head constable computer question
1- पेरीफेरल डिवाइस जैसे कि प्रिंटर और मानीटर कहलाते हैं
Ans:-हार्डवेयर
2-एक उपकरण जो मानव द्वारा समझे जा सकने वाले (Human Understandable) डाटा और प्रोग्राम को कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस किए जाने योग्य बनाता है
Ans:-इनपुट डिवाइस
3-कम्प्यूटर माउस है।
Ans:-एक इनपुट डिवाइस
4-एक इनपुट डिवाइस, जो पेन के समान किसी उपकरण का उपयोग कम्प्यूटर में चित्र खींचने या सूचना डालने के लिए करता है
Ans:- स्टाइलस (Stylus)
5-कौन सा साफ्टवेयर उन लोगों की मदद कर सकता है जो कम्प्यूटर इनपुट के लिए हाथों का प्रयोग नहीं कर सकते
Ans:-स्पीच रिकॉग्नीशन साफ्टवेयर
6-कम्प्यूटर की सहायता से पढ़ा जा सकता है, कहलाते हैं
Ans:-बार कोड (Bar Code)
7-सामान्यतः किसी उत्पाद के पीछे बने लाइनों के समूह को कहते हैं
Ans:-बार कोड –
8-ज्वास्टिक (Joystick) का प्रयोग किया जाता है
Ans:-कम्प्यूटर गेम खेलने के लिए
9-साफ्ट कॉपी (Soft Copy) का तात्पर्य है
Ans:- स्क्रीन पर प्रदर्शित आउटपुट
10-कम्प्यूटर का कौन-सा भाग किए हुए कार्य को दर्शाता है
Ans:-मॉनीटर
11-एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर जो अधिक गुणवत्ता युक्त प्रिंट, देता है
Ans:- लेजर प्रिंटर
12-कम्प्यूटर में सूचना किस रूप में स्टोर की जाती है
Ans:डिजिटल डाटा
13-कम्प्यूटर बंद होने पर भी इसमें सेव किया गया डाटा बना रहता है
Ans:-सेकेण्डरी /सहायक स्टोरेज डिवाइस
14-कम्प्यूटर के मुख्य (Main) या प्राथमिक मेमोरी के प्रकार हैं
Ans: रैम (RAM) तथा रॉम (ROM)
15-किस सर्किट का प्रयोग कम्प्यूटर में इलेक्ट्रानिक मेमोरी डिवाइस की भांति किया जाता है।
Ans:फ्लिप फ्लोप (Flip-Flop) सेकेण्डरी या सहायक मेमोरी को लगातार विद्युत सप्लाई की जरूरत नहीं होती।
16-रजिस्टर (Register) उच्च गति स्मृति तत्व हैं जो स्थित होते हैं।
Ans:रॉम (ROM) में
17-फाइल को सेव (Save) कर कम्प्यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है।
Ans:सेकेण्डरी स्टोरेज में
18-कम्प्यूटर का बिल्ट-इन मेमोरी हैं।
Ans:रॉम (ROM)
19-जब पावर बंद कर दी जाती है तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है। इसे कहते हैं
Ans:-वोलटाइल (Volatile) / अस्थायी मेमोरी
20-वह डाटा जो मेमोरी में निर्माण के समय ही रिकार्ड किया गया। हो और उसे प्रयोक्ता चेंज या मिटा नहीं सकता, कहलाता है।
Ans:-केवल रीड (Read Only)
21-वोलाटाइल (अस्थायी) मेमोरी है क्योंकि रैम (RAM)
Ans:-इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पावर सप्लाई की जरूरत होती है।
22-बिजली बंद हो जाने पर भी मेमोरी के डाटा या कंन्टेन्ट्स नष्ट (गुम) नहीं होते
Ans:-रॉम (ROM) में
23-इसमें वोलटाइल चिप होते हैं जो डाटा या प्रोग्राम को अस्थाई रूप से स्टोर करता है।
Ans:- रैम (RAM)
24- निर्माण की प्रक्रिया में इस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है।
Ans:-रॉम (ROM)
25-कैसेट टेप से डाटा प्राप्त करने के लिए किस एक्सेस मेथड का प्रयोग होता है
Ans:-सिक्वेंशियल एक्सेस मेथड
26- रॉम (ROM) का सर्वाधिक उन्नत रूप है
Ans:-ईईग्राम (EEPROM)
27- रॉम (ROM) का अभिप्राय है।
Ans:-Read Only Memory
28-प्रॉम (PROM) का एक बार प्रोग्राम कर देने के बाद हम सूचना को
Ans:-केवल पढ़ सकते हैं।
29-किस मेमोरी के डाटा को एक सेकेंड में कई बार नवीनीकृत किया जा सकता है।
Ans:- डायनॉमिक रैम
30-कम्प्यूटर सिस्टम हार्डवेयर द्वारा व्यवस्थित तीव्र, महंगा और अपेक्षाकृत छोटा मेमोरी है
Ans:-कैश (Cache) मेमोरी –
31- कौन सी कम्प्यूटर मेमोरी नॉनवोलटाइल मेमोरी का उदाहरण है।
Ans:-रॉम (ROM)
32-प्रॉम (PROM) का विस्तारित रूप है
Ans:-Programmable Read Only Memory
33-जब आप कम्प्यूटर में किसी डाक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तो डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर किया जाता है।
Ans:-रैम (RAM) में
34- रैम (RAM)
Ans:- एक टेंपररी तथा वोलाटाइल स्टोरेज एरिया है; कम्प्यूटर बंद कर देने पर रैम में स्टोर डाटा गायब हो जाता है।
35-रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) में इलेक्ट्रानिक घटक (Registers) होते हैं
Ans:-जो डाटा स्टोर करते हैं।
36-परमानेंट इंस्ट्रक्शन्स, जिन्हें ऑन किए जाने पर कम्प्यूटर प्रयोग में लाता है और जिन्हें परिवर्तित नहीं किया जा सकता, स्टोर किए जाते हैं
37-रॉम (ROM Read Only Memory) की विशेषता है कि
Ans:-रॉम में डाटा नॉन रॉम (ROM) बोलटाइल या परमानेन्ट होता है।
38-सीपीयू (CPU) जिस प्रोग्राम या डाटा को वर्तमान में प्रोसेस कर रहा होता है, उसे रखा जाता है
Ans:- रैम (RAM) मेमोरी में
39-कौन सी स्टोरेज मीडिया केवल सिक्वेंशियल एक्सेस की व्यवस्था करती है.
Ans:-मैग्नेटिक टेप
40-ऐसा स्टोरेज डिवाइस, जो पावर सप्लाई बंद किए जाने पर भी डाटा को बनाए रखता है, कहलाता है
Ans:-नान बोलटाइल (Non Volatile)
41- रैम (RAM) का पूरा रूप है
Ans:-Random Access Memory
42- ईप्रॉम (EPROM) का पूर्ण रूप है
Ans:-Erasable Programmable Read Only Memory
43-डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर्स में डिवाइड करने की प्रक्रिया कहलाती है
Ans:-फार्मेटिंग (Formatting)
44-उस डिवाइस को क्या कहते हैं जो डिस्क में रखी सूचना को पड़ती है और कम्प्यूटर मेमोरी में ट्रांसफर करती है.
Ans:-डिस्क ड्राइव
45-हार्ड डिस्क किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है।
Ans:-नॉनबोलटाइल
46-फ्लॉपी डिस्क में डाटा को वृत्ताकार पथों (rings) में रिकार्ड किया जाता है, जो कहलाते हैं
Ans:-ट्रैक्स (Tracks)
47-कम्प्यूटर में डिस्क को रखा जाता है।
Ans:-डिस्क ड्राइव में
48-फ्लॉपी डिस्क पर भूलवश डाटा मिटने की संभावना से बचाता
Ans:-राइट प्रोटेक्ट नॉच (Write Protect Notch)
49-वह मेमोरी डिवाइस जिसमें एक्सेस टाइम डाटा के लोकेशन पर निर्भर नहीं करता, कहलाता है।
Ans:-डम डायरेक्ट एक्सेस मेमोरी
50-कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क
Ans:- कम्प्यूटर स्विच ऑफ होने पर भी सूचना स्टोर रखता है।
51-CD-ROM तथा CD-RW में क्या अंतर है
Ans:-CD-RW को राइट किया जा सकता है, पर CD-ROM को केवल रीड किया जा सकता है।
52-बाह्य तथा स्थायी मेमोरी को कहते हैं
Ans:- सहायक (Auxiliary) मेमो
53- रैम (RAM) एक स्टोरेज यूनिट है
Ans:-प्राथमिक (Primary) या मुख्य
54-CD-ROM का पूरा रूप है
Ans:-Compact Disc-Read Only Memory
55-CD तथा डीवीडी (DVD) उदाहरण है
Ans:-आप्टिकल डिस्क
56- CD-RW डिस्क पर
Ans:-पहले से स्टोर सूचना को मिटाकर बार-बार लिखा जा सकता है।
57- CD-RW पर आप सूचना को रीड, राइट (Write) वे री राइट (Re-write) कर सकते हैं।
58-CD-RW का पूरा रूप है।
Ans:-Compact Disc Re-Writable
59-डिस्क पर सूचना को स्टोर किया जाता है।
Ans:- ट्रैक्स और सेक्टर्स में
60- कम्प्यूटर सिस्टम में WORM का विस्तारित रूप है
Ans:-Write Once – Read Many
61-रीयूजेबल आप्टिकल स्टोरेज का एक्रोनिम (संक्षिप्त रूप) है
Ans:–CD-RW
62-लॉजिकल मेमोरी को समान आकार के ब्लॉकों में बांटने के कहते हैं।
Ans:-पेजिंग (Paging)
63-वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है।
Ans:-डिस्क स्पेश पर
64- एक हटाई जा सकने वाली सेकेण्डरी इलेक्ट्रानिक मे
Ans:-पेन ड्राइव है
65-कम्प्यूटर की मेमोरी में सेव किए डाक्यूमेंट को ढूढ़कर देखने में लिए उसे स्क्रीन पर लाना कहलाता है
Ans:- रिट्रीव (Retreat)
delhi police head constable computer question और भी कंप्यूटर के question पड़ने के लिये निचे दिए गए आर्टिकल पे क्लिक करे :-
computer question in Hindi with answer Part 1
Basic computer question and answer in hindi Part 2