O Level Course In Hindi- full Detail Syllabus fees and Duration
Hello Dosto
आजके ब्लॉग में आप सभी का स्वागत हैं आजके इस ब्लॉग में हम O Level NIELIT के कोर्स के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे अगर आपको हमारी दी गयी इनफार्मेशन पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले धन्येवाद . सबसे पहले हम जानेंगे O level course In Hindi के बारे में जो की एक भारत की संस्था NIELIT द्वारा कराया जाता हैं.
NIELIT क्या हैं – O Level Course Details In Hindi
सबसे पहले हम NIELIT का फुल जान लेते हैं NIELIT का FULL Form होता हैं National Institute Of Electronic and Information Technology (NIELIT) हैं जो की भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा चलाया जाता हैं जो की एक ऑटोनोमस साइंटिफिक सोसाइटी हैं इस संस्था द्वारा बहुत से कोर्स ऑनलाइन चलाये जाते हैं जिनकी सूची निम्न प्रकार हैं.
NIELIT Course List
- O Level
- A Level
- B Level
- C Level
- CCC (Course On Computer Concepts)
- BCC ( Basic Computer Course)
- ACC (Awareness Of Computer Concepts)
इसी प्रकार के और भी कई प्रकार के कोर्स NIELIT द्वारा पुरे भारत में चलाये जाते हैं इन्ही में से एक O Level Course भी हैं O Level Course In Hindi इस ब्लॉग में हम सबसे पहले समझ लेते हैं O Level क्या हैं.
O Level क्या हैं -O Level Course Kya Hain-Nielit O Level Course kya hain
यह NIELIT द्वारा चलाया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स होता हैं यह एक डिप्लोमा कोर्स कोर्स हैं जिसे O Level कहते हैं इसमें कंप्यूटर से रिलेटेड और सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर से रिलेटेड इनफार्मेशन मिलती हैं ओ लेवल कोर्स 1 वर्ष का होता हैं कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को 1 वर्ष में पूरा कर सकता हैं 1 वर्ष में 2 सेमेस्टर होते हैं ओ लेवल करने के बाद में कोई भी व्यक्ति Private JOB में work जैसे Web Designer, User Interface Designer, office Automation में जॉब प्राप्त कर सकता हैं.
इस स्किल को सिखने के बाद व्यक्ति टेक्नोलॉजी फील्ड में जॉब प्राप्त कर सकता हैं और अपना करियर बना सकता हैं.इसमे स्टूडेंट की योग्यता 10+2 होनी ही चाहए. जभी कोई स्टूडेंट्स ओ लेवल कोर्स में आवेदन के योग्य हो सकता हैं ओ लेवल में स्टूडेंट्स को 4 subjects पड़ने को मिलते हैं. 4+1 एक पेपर प्रैक्टिकल का होता हैं और फिर बाद में प्रोजेक्ट सबमिट करना होता हैं और इन सब के बाद स्टूडेंट को डिप्लोमा मिलता हैं.
O Level Course के फ्री डेमो टेस्ट के लिए यहा क्लिक करे
O Level की फुल फॉर्म क्या हैं Full form of O Level :
O Level Ki Full Form “Ordinary Level होती हैं
O Level का पूर्ण रूप या पूरा नाम क्या हैं O Level Full Form In Hindi:
O Level या “आर्डिनरी लेवल” या हिंदी में “साधारण इस्तर कहते हैं
O Level Course Eligibility
O Level Course Eligibility 10+2 or ITI/Graduation
O Level Computer Course का क्या फायदा होता हैं:- स्टूडेंट्स ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने बहुत सरे फायदे होते हैं जिनमे से कुछ निम्न प्रकार हैं.
1-ओ लेवल कम्पलीट करने के बाद आप GOVT जॉब जो की स्पेशल ओ लेवल की ही निकाली जाती हैं आप उनमे आवेदन कर सकते हैं जैसे की कंप्यूटर अकाउंटेंट या असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुछ पदों पर ओ लेवल Govt द्वारा माँगा जाता हैं.
2-ओ लेवल करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनों में कार्य कर सकते हैं.
O Level course करने की योग्यता क्या होती हैं
कोर्से का नाम Course name | O Level Diploma Course ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स |
कोर्स दुअरतिओन Course Duration | 1 Year (6+6 महीने के 2 Semster) |
Course Eligibility | 10 वी +12 वी पास या ITI/Graducation |
Institute name संस्था का नाम | NIELIT |
Course की अविधि | 1 वर्ष |
Exam Type | भाग -1 ऑब्जेक्टिव (OMR) – भाग -2 रिटन |
Official Website | https://student.nielit.gov.in/ |
O Level Course fees ओ लेवल कोर्स फीस-O Level Computer course में फीस कितनी लगती हैं – O Level Course Duration and Fees
Nielit Fees O Level Registration=500 Rs
Per Subject Fees 750 Rs 4 Subject*750=3000 Rs
Practical Fees =500 Rs
Project Fees = 100 Rs
Processing fees = 100 Rs
Total Fees = 4200 Rs
Improvement of Theory Module Fees = 1000
O Level Course Duration And Fees= Duration 1 year Total Fees 4200 Rs
O Level Course syllabus (ओ लेवल कोर्स का सिलेबस) :-
O Level Course syllabus मुख्य रूप के IT के छात्रों के लिए बना हैं. ताकी वह कंप्यूटर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सके. ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स को 6 +6 महीने के सेमेस्टर कोर्स में बाटा गया हैं. इसमें लिखित एवं प्रैक्टिकल दोनों प्रकार के एग्जाम होते हैं एग्जाम पास करने के बाद प्रोजेक्ट भी सबमिट करना होता हैं.
ओ लेवल का certifcate पाने के लिए स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम पास करना होता हैं जिसके बाद ओ लेवल सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त होता हैं प्रथम सेमेस्टर व दुसरे सेमेस्टर में कोन से एग्जाम होंगे उनकी सूची निचे दी गयी हैं.
प्रथम सेमेम्स्टर (First Semester)
- M1-R5 – It Tools And Network Basics
- M2-R5 – Web Designing & Publishing
दूसरा सेमेस्टर (Second Semester)
- M3-R5 – Programming And Problem Solving Through Python
- M4-R5 – Internet of thing and Its Applications
प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट Practical and Project
- Practical Based On Theory Paper of the Syllabus
- Project Work
O Level Course में जरुरी Documents कोन-कोन से हैं:- स्टूडेंट्स को ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न Documents होने चाहिये जो की इस प्रकार हैं –
- छात्र की माता व पिता का नाम
- छात्र की जन्म तिथि
- छात्र का मोबाइल नंबर व ईमेल
- लिंग
- 10वी व 12 वी के प्रमाण पत्र
- एड्रेस
ओ लेवल के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे (How to Apply Online For O Level Course In Hindi)
Online आवेदन के लिए यह step फॉलो करे
- Step-1 सबसे पहले आवेदन के लिए ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये “https://student.nielit.gov.in/”
- Step-2 आपके के सामने होम पेज आ रहा होगा अप्लाई Apply Online पर क्लिक करे
- Step-3 फिर अपको कोर्स की लिस्ट दिखाई दे रही होगी ओ लेवल पर क्लिक करे
- Step-4 फिर ” I agree to Proceed” पर क्लिक करके आगे बड़े
- Step-5 आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा इसे सही से पड़कर भरे
- Step-6 अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
- Step-7 Submit करे
- Step-8 Fees Submit करे
इस तरह आपक घर से ही ओ लेवल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं
O Level Computer Course हेतु छात्रवृति:- NIELIT द्वारा एसे छात्रों को छात्रवृति दी जाती हैं इनमे SC/ST/शारीरिक रूप से विकलांग तथा महिलाओ को इसमें शामिल किया गया हैं इस छात्रवृति को प्राप्त करने लिए छात्र को कुछ नियमो का पालन करना पड़ता हैं.
- स्टूडेंट के पास ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं
- स्टूडेंट्स के माता पिता की आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये
- स्टूडेंट के पास आय प्रमाण पत्र व अन्य जरुरी प्रमाण पत्र होने चाहए
- छात्रवृति के लिए स्टूडेंट को एक ही प्रयास में पास होना होगा
O Level Related Video Information Click here
O Level Course In Hindi से रिलेटेड प्रश्न
People also ask
1-ओ लेवल करने से कोन सी जॉब मिलती हैं
Ans:- कंप्यूटर ऑपरेटर,लैब असिस्टंट,वेब डिज़ाइनर,जूनियर प्रोग्रामर,प्रोग्राम असिस्टंट,आईटी लैब असिस्टंट
2-ओ लेवल की फीस कितनी होती हैं
Ans:-Govt Fees 4200 Rs
3- ओ लेवल में कितने पेपर होते हैं
Ans:- ओ लेवल कोर्स में 4 पेपर होते हैं और 1 प्रक्टिफ्कल और 1 प्रोजेक्ट सबमिट करना होता हैं
4-ओ लेवल कितने साल का होता हैं
Ans:- ओ लेवल 1 वर्ष का होता हैं जिसमे 6+6 महीने के 2 module होते हैं