20 Uses OF Computer-कंप्यूटर का बेहेतरीन उपयोग

20 Uses OF Computer-कंप्यूटर का बेहेतरीन उपयोग

इस ब्लॉग में हम आपको Computer के 20 Uses of Computer In Hindi में बताने जा रहे हैं जिसमे की आप आसानी से समझ पायंगे की कंप्यूटर (Computer) का उपयोग किस-किस छेत्र में प्रोयोग हो रहा हैं. अगर आप कंप्यूटर की एक्सेल की क्लास प्रैक्टिकल लेना चाहते हैं तो यह क्लिक करे. …https://apnaportal.com/courses/advanced-excel-mastery-course/

20 Uses OF Computer-कंप्यूटर का बेहेतरीन उपयोग

Table of Contents

कंप्यूटर का प्रयोग (Applications of Computer)

कंप्यूटर का प्रयोग विभिन छेत्रो में किया जा रहा हैं. वर्तमान में शायद ही कोई एसा छेत्र हो जहा कंप्यूटर का प्रोयोग नहीं किया जा रहा हो. निम्नलिखित छेत्रो में कंप्यूटर का प्रोयोग किया रहा हैं:-

1-डाटा प्रोसेसिंग (DATA Processing)

बड़े और विशाल Numerical डाटा से सुचना तेयार करने में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा हैं. जनगड़ना, विश्लेषण, EXAM Sheet आदि में इसका उपयोग किया जा रहा हैं.

2- सूचनाओ का आदान प्रदान (Exchange of Information)

Storage की अलग अलग method के विकास और काम स्थान घेरने के कारण ये सूचनाओ के आदान प्रदान में एक अच्छा माध्यम तेयार हो रहा हैं. इन्टरनेट के विकास ने तो इसे सुचना का राजमार्ग बना दिया हैं.

3- शिक्षा(Education)

Multimedia के विकास और कंप्यूटर आधारित शिक्षा ने इसे छात्रों के लिए उपयोगी बना दिया हैं डिजिटल लाइब्रेरी ने शिक्षा को आसान बनाया हैं Evam शिक्षा को सस्ता भी बनाया हैं.

4- वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

विज्ञानं के अनेक जटिल रहस्यों को सुलझाने में कंप्यूटर की सहायता ली जाती हैं. कंप्यूटर में उचित आकलन भी संभव होता हैं.

5- रेलवे और वायुयान आरक्षण(Railways and Airlines Reservation)

कंप्यूटर की सहायता से किसी भी स्थान से किसी भी स्थान के रेलवे और वायुयान के टिकेट लिए जा सकते हैं तथा इसमें गलती की संभावना भी नहीं हैं.

6- बैंक (BANK)

कंप्यूटर के उपयोग ने बैंकिंग छेत्रो में क्रांति ला दी हैं एटीएम (Automatics Teller Machine ) तथा ऑनलाइन बैंकिंग, चेक का भुगतान, रुपया गिनना तथा पासबुक एंट्री में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा हैं.

7- चिकित्सा (Medicine)

शारीर के अंदर के रोगों का पता लगाने, उनका विशलेषण और उपचार में कंप्यूटर का बहुत अधिक उपयोग हो रहा हैं सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे व विभिन जांचो में कंप्यूटर का उपयोग हो रहा हैं.

8- रक्षा (Defense)

रक्षा अनुसंधान, वायुयान नियंत्रण, मिसाईल, राडार आदि में कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा हैं.

9- अन्तरिक्ष प्रोधोयोगिक (Space Technology)

कंप्यूटर की तीर्व गड़ना छमता के कारनण ही ग्रहों,उप ग्रहों और Space की घटनाओ का अछे से अध्यन किया जा सकता हैं. अगर आप MS-Word की क्लास प्रैक्टिकल सीखना चाहते तो यहाँ क्लिक करे https://apnaportal.com/courses/advanced-microsoft-office-word/

10- संचार (Communication)

आधुनिक संचार व्यवस्था कंप्यूटर प्रोयोग की बिना संभव नहीं हैं. टेलीफोन और इन्टरनेट ने संचार क्रांति को जन्म दिया हैं. Fiberoptic Communication में कंप्यूटर का प्रोयोग किया जाता हैं.

11- उधोग व व्यापर (Industry and Business)

उद्योगों में कंप्यूटर के प्रोयोग से बेहतर वस्तुओ का उत्पादन संभव हो पाया हैं. व्यापर में कार्यो और स्टॉक का लेखा जोखा रखने के लिए कंप्यूटर बहुत उपयोगी हैं.

12-मनोरंजन (Entertainment)

सिनेमा, टेलीविज़न के कार्यकर्म, विडिओ गेम कंप्यूटर का प्रोयोग कर बहुत मनोरंजन प्रस्तुतु किया जा रहा हैं. मल्टीमीडिया के प्रोयोग ने कंप्यूटर को मनोरंजन का उत्तम साधन बना दिया हैं.

13- प्रकाशन (Publishing)

प्रकाशन और छपाई में कंप्यूटर का प्रोयोग इसे सुविधा जनक तथा आकर्षक बनाता हैं.

14- प्रशाशन (Administration)

प्रशाशन में पारदर्शिता लाने, सरकार के कार्यो को जनता तक पहुचने के लिए (E-Governance) का उपयोग कंप्यूटर की सहायता से ही संभव हो पाया हैं.

15- डिजिटल पुस्तकाल्य (Digital Library)

डिजिटल लाइब्रेरी की मदद से किताबो को अधिक समय तक के लिए सुरक्षित रखा जा सकता हैं. इसे इन्टरनेट से जोड़ देने पर किसी भी स्थान से पुस्त्काल्ये में लॉग इन किया जा सकता हैं.

16- विपडन (Marketing)

कंप्यूटर Marketing करने में बहुत उपयोगी हैं. हम कंप्यूटर की मदद ऑनलाइन चैट करके लोगो से सीधे जुड़कर अपने प्रोडक्ट सेल कर साकते हैं. और ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग भी कर सकते हैं.

17- नेविगेशन (Navigation)

कंप्यूटर के प्रोयोग से हमने नेवीगसन टेक्नोलॉजी को बनाया हैं. navigation की मदद से हम कंप्यूटर पर ही अपने उपकरणों को search करके उनका सही स्थान पता लगा सकते हैं.https://dict.hinkhoj.com/navigation-meaning-in-hindi.words

18-Work From Home

कंप्यूटर की मदद से अब महिलाये व पुरष दोनों ही घर से अपन काम कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन अपने उत्पाद को बेचना सोशल नेटवर्क की मदद से जैसे की फेसबुक और Instagram इसका उधारण हैं.

19-सुरक्षा और निगरानी (Security and Surveillance)

लोगो और वस्तुओ की निगरानी के लिए हम कंप्यूटर से जुड़े कुछ डिवाइस का प्रोयोग करते हैं. जैसे की सिक्यूरिटी कैमरा, चेहरा पहचानने वाली मशीन और बायोमेट्रिक से भी हम कंप्यूटर की मदद से निगरानी रख सकते हैं.

20- रोबोटिक

रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जो कंप्यूटर को विज्ञान और इंजीनियरिंग के साथ जोड़कर ऐसी मशीनें बनाता है. जो या तो मनुष्यों की जगह ले सकती हैं या विशिष्ट कार्य कर सकती हैं जिन्हें मनुष्य करने में असमर्थ हैं।

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव (Impact of Computerization)

1-  समय की बचत:-

चूंकि कम्प्यूटर के कार्य करने की गति अत्यंत तीव्र है, अतः मनुष्य द्वारा एक साल में पूरा किए जाने वाले कार्यों को कम्प्यूटर की सहायता से कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है।

2- त्रुटि रहित कार्य:-

कम्प्यूटर के प्रयोग से कार्य में त्रुटि  (error) की संभावना न की बराबर हो जाती है। जो त्रुटि होती भी है, वह गलत डाटा या गलत प्रोग्राम का परिणाम है जिसे पहचान कर सही किया जा सकता है।

3- कार्य की गुणवत्ता:-

चूंकि कम्प्यूटर हर बार समान गुणवत्ता से कार्य करता है, अतः बार-बार एक ही कार्य को करने के पश्चात् भी उत्पाद की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होता है।

4- कागज की बचत:-

डाटा संग्रहण के इलेक्ट्रानिक

विधियों के उपयोग और उनकी विशाल भंडारण क्षमता के कारण कम्प्यूटर के प्रयोग से कागज की बचत संभव हो पाती है।

5-बेरोजगारी:-

यह कम्प्यूटर के विस्तृत अनुप्रयोग का एक नकारात्मक प्रभाव हैं। एक कम्प्यूटर द्वारा सैकड़ों लोगों का कार्य किया जा सकता है जिससे लोगों की जीविका पर प्रभाव पड़ता है। परन्तु वैकल्पिक व्यवस्था और समुचित विकास द्वारा इस पर काबू पाया जा सकता है। दूसरी तरफ, कम्प्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार का सृजन भी किया जा सकता है।

कम्प्यूटर साक्षरता (Computer Literacy)

कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है-कम्प्यूटर और उससे संबंधित तकनीक का दैनिक जीवन में उपयोग कर पाने में सक्षम होना। एक कम्प्यूटर साक्षर व्यक्ति कम्प्यूटर की कार्यक्षमता को जानता है तथा प्रतिदिन के कार्यों के लिए उसे निर्देश दे सकने में सक्षम होता है। कम्प्यूटर साक्षरता को डिजिटल साक्षरता) (Digital Literacy) भी कहा जाता है।

1-  एन्ड यूजर (End User)

वह व्यक्ति जो प्रायः कम्प्यूटर का विशेषज्ञ नहीं होता, परंतु दैनिक जीवन में कम्प्यूटर और उससे संबंधित तकनीक तथा प्राप्त सूचना का उपयोग करता है, (एन्ड यूजर कहलाता है। कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा उसके एप्लिकेशन एन्ड यूजर को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं।

2- डिजिटल डिवाइड (Digital Divide)

दैनिक जीवन में कम्प्यूटर का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी विश्व के अधिकांश लोगों तक कम्प्यूटर का लाभ नहीं पहुंचा है। कम्प्यूटर तथा इससे संबंधित तकनीक का उपयोग करने वालों तथा इससे वंचित लोगों के बीच का अंतर डिजिटल डिवाइड कहलाता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में 47% लोग इंटरनेट सेवा का उपयोग करते हैं, जबकि भारत में केवल 30% लोगों तक इंटरनेट की पहुंच है। हालांकि इंटरनेट सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या के हिसाब से भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है।

तथ्य

भारत में पहला कम्प्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) कलकत्ता में सन 1956 में स्थापित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *