Basic computer question and answer in hindi Part 2
Basic computer question and answer in hindi
Table of Contents
हेल्लो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में आपके साथ Basic computer question and answer in Hindi में कुछ कंप्यूटर के प्रश्न को आपके साथ साझा कर रहे हैं जो की आपके अगामी कंप्यूटर के पेपर में आपके कम आयंगे धन्यवाद.
Basic computer question and answer in hindi
1-कम्प्यूटर का हार्डडिस्क है
Ans:-एक हार्डवेयर
2-कम्प्यूटर के किस भाग को छुआ और महसूस किया जा सकता है
Ans:- हार्डवेयर
3-माइक्रो कम्प्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरणों के तीन बुनियादी वर्ग होते हैं
Ans:- सिस्टम यूनिट, इनपुट /आउटपुट, मेमोरी
4-प्रिंटर और मानीटर जैसे पेरिफेरल डिवाइस हैं
Ans:- हार्डवेयर
5-कम्प्यूटर का प्रोसेसर और रॉम उदाहरण है
Ans:- हार्डवेयर का
6-कम्प्यूटर के चार प्रमुख कार्यों (functions) का सही क्रम है
Ans:- इनपुट, प्रोसेस, आउटपुट, स्टोरेज
7-कम्प्यूटर किसी प्रोग्राम को इस क्रम में निष्पादित करता है।
Ans:-फेच (Fetch) – डीकोड (Decode) -एक्जीक्यूट (Execute)
8-कमांड्स (Commands) को ले जाने की प्रक्रिया है।
Ans:-फेचिंग (Fetching)
9-कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं
Ans:- इनपुट
10- प्रोसेसर तथा मुख्य मेमोरी के बीच गति भेद (Speed miss- match) को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को कहते हैं
Ans:-कैश (Cache) मेमोरी
11-गीगो (GIGO) का संबंध है
Ans:-त्रुटि रहित कार्य (Accuracy) से
12-सिस्टम यूनिट का एक भाग है
Ans:-सीपीयू
13-कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड कहलाता है।
Ans:-मदरबोर्ड
14-रैम (RAM) तथा रॉम (ROM) स्थित होता है.
Ans:-मदरबोर्ड पर
15-सीपीयू तथा मेमोरी कम्प्यूटर के किस डिवाइस पर स्थित होते हैं
Ans:-मदरबोर्ड
16-सिस्टम यूनिट एक बॉक्स है जिसमें इलेक्ट्रानिक कम्पोनेन्ट स्थापित किए जाते हैं। धातु या प्लास्टिक से निर्मित वह आवरण जो कम्प्यूटर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करता है
Ans:- सिस्टम यूनिट
17-तारों (Cables) का समूह जिसके द्वारा कम्प्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग तक डाटा प्रेषित किया जाता है
Ans:- बसेस (Buses)
18-मदरबोर्ड है
Ans:-सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू व अन्य चिप लगे होते हैं।
19-कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेट से आपस में जुड़े रहते हैं। इन लाइनों को कहते
Ans:-बसेस (Buses) –
20-मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जे को जोड़ता है.
Ans:-सिस्टम बस
21-एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जो इंटेग्रेटेड सर्किट चिप से बना होता है तथा डाटा को इन्फार्मेशन में बदलता है, कहलाता है
Ans:-प्रोसेसर
22-कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है सीपीयू (CPU) सीपीयू का पूरा रूप है।
Ans:-सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
23-कम्प्यूटर प्रोसेसर या सीपीयू (CPU) में होता है
Ans:-कंट्रोल यूनिट, अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट तथा मेमोरी
24-यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है
Ans:-सीपीयू (CPU)
25-सीपीयू (CPU) के लिए दूसरा शब्द है
Ans:-माइक्रो प्रोसेसर 1970
26-कम्प्यूटर र में अधिकांश प्रोसेसिंग होता है
Ans:- सीपीयू (CPU) में
27-सीपीयू का कार्य है
Ans:-इन्फार्मेशन व इंस्ट्रक्शन को रीड, इंटरप्रेट और प्रोसेस करना
28-वह हार्डवेयर इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को प्रोसेस कर अर्थपूर्ण सूचना में परिवर्तित करता है
Ans:-प्रोसेसर या सीपीयू
29-कम्प्यूटर के अन्य सभी काम्पोनेन्ट की गतिविधियों को कोआर्डिनेट तथा नियंत्रित (Control) करने वाला CPU का भाग है।
Ans:-कंट्रोल यूनिट (CU)
30-एएलयू (ALU) संपन्न करता है एरिथमेटिक कल्क्यूलेशन और लॉजिकल परिचालन
Ans:- सीपीयू (CPU) के कार्य हैं। एरिथमैटिक तथा लाजिकल गणनाएं करना;मेमोरी प्रबंधन करना; इनपुट / आउटपुट प्रबंधन करना
31-कम्प्यूटर का वह भाग जो गणित संबंधी गणनाएं करता है तथा लॉजिकल निर्णय लेता है
Ans:-अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
32- कम्प्यूटर का कौन सा भाग कम्प्यूटर प्रोग्राम को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है।
Ans:-प्रोसेसर
33-एएलयू (ALU) जिस डाटा और इंस्ट्रक्शन्स पर काम करता है, वो रहती है
Ans:-रजिस्टर में
34-कम्प्यूटर में एएलयू (ALU) से तात्पर्य है
Ans:-अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
35-इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।
Ans:-सीपीयू (CPU) द्वारा
36-आउटपुट क्या होता है
Ans:-वह जो प्रोसेसर यूजर को देता है।
37-बायोस (BIOS) प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान होती है
Ans:-रॉम (ROM) चिप में
38-बायोस (BIOS) का पूरा रूप है।
Ans:-बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (Basic Input Output System)
39-डाटा केबल के अंतर्गत यूएसबी (USB) का तात्पर्य है
Ans:-यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus )
40-कम्प्यूटर सिस्टम में प्रोसेसिंग स्पीड या प्रोसेसर की गति मापी जाती है.
Ans:-मिलियन इंस्ट्रक्शन्स पर सेकेण्ड (Million Instructions per Second : MIPS) में
41-एक बिलियन साइकिल प्रति सेकेण्ड कहलाता है
Ans:-गीगा हर्ट्ज (Giga Hertz)
42-कम्प्यूटर प्रोसेसर के क्लॉक दर या गति को मापते हैं।
Ans:-मेगा हर्दज या गीगा हर्दज में
43-कम्प्यूटर सिस्टम की घड़ी-एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के आपरेशन को सिंक्रोनाइज करने के लिए
Ans:-इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है।
44-CPU के अरिथमैटिक एंड लॉजिक यूनिट में होता है
Ans:-रजिस्टर (Registers ) (RBI 2012)
45-सीपीयू तथा इनपुट/आउटपुट यूनिट के बीच संकेतों के आदान- प्रदान को नियंत्रित करता है
Ans:- कंट्रोल यूनिट
46-प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं
Ans:- ए एल यू (ALU), कंट्रोल यूनिट (CU) तथा रजिस्टर (मेमोरी)
47-सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) उदाहरण है
Ans:- हार्डवेयर का
48-जब प्रोसेसर उनका उपयोग कर रहा होता है, तो प्रोग्राम और डाटा रखे जाते हैं
Ans:-मेन मेमोरी में
49-इसमें इलेक्ट्रानिक चिप होता है, जो सिस्टम बोर्ड से जुड़ा होता है तथा प्रोसेस किए गए डाटा व सूचना को स्टोर करता है
Ans:-मेमोरी
50-गणना (Calculation) तथा तुलना करने (Comparing) का कार्य करता है
Ans:-अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
51- CPU का कार्य निष्पादन प्रायः मापा जाता है
Ans:- MIPS में
52-पर्सनल कम्प्यूटर किसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है
Ans:-व्यक्तिगत
53-पर्सनल कम्प्यूटर के लिए सबसे सामान्य स्टोरेज डिवाइस है
Ans:-हार्ड डिस्क
54-कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता प्रदान करता है
Ans:-स्लॉट्स (Slots)
55- मदर बोर्ड का दूसरा नाम है
Ans:-सिस्टम बोर्ड
56-कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क कहाँ डाली जाती है
Ans:-डिस्क ड्राइव में
57-एक बॉक्स, जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं, कहलाता है
Ans:- सिस्टम यूनिट
58-किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता है
Ans:-मिडि (MIDI) पोर्ट
59-कम्प्यूटर पावर सप्लाई में एसएमपीएस (SMPS) का अर्थ है
Ans:-स्विच मोड पावर सप्लाई
60-पर्सनल कम्प्यूटर को साथ-साथ जोड़कर बनाया जा सकता है
Ans:-नेटवर्क
61-कम्प्यूटर के संदर्भ में कैम्पैटिबिलीटी (Compatibility) का अर्थ है
Ans:- यह जॉब को हैंडल करने के लिए योग्य है।
62-कम्प्यूटर में सामान्य फोन जैक की तरह दिखाई देता है
Ans:-माडेम पोर्ट
63-एक्सपैंशन कार्ड्स (Expansion Cards) को डाला जाता है
Ans:-स्लाट्स में
64-माडेम को जोड़ा जाता है
Ans:-मदरबोर्ड से
65-कम्प्यूटर में मदरबोर्ड एक डिवाइस है जिसमें
Ans:-CPU, की- बोर्ड, मानीटर आदि को जोड़ने के लिए सर्किट बना रहता है।
66-ये मदर बोर्ड पर बनाये गए स्लॉट्स (Slots) में लगाये जाते हैं तथा कम्प्यूटर की कार्यक्षमता में वृद्धि करते हैं
Ans:-एक्सपैंसन कार्ड (Expansion Card)
Related articles
computer question in Hindi with answer Part 1
what is memory in computer and types of memory in computer
Basic computer question in Hindi CCC Question with answer