CCC exam paper 2014 pdf-ccc exam paper pdf-CCC Exam part-1

CCC exam paper 2014 pdf

CCC exam paper 2014 pdf-ccc exam paper pdf-CCC Exam part-1

CCC exam paper 2014 pdf

Hello Students केसे हैं आप आशा करता हूँ अच्छे ही होंगे एक और सीसीसी की सीरीज CCC exam paper 2014 लेकर हम हाज़िर हुए हैं आप सभी का हमारे Web Portal Apnaportal.com पर स्वागत हैं आज हम आपके साथ सीसीसी 2014 के इम्पोर्टेन्ट Question आपके साथ शेयर कर रहे हैं यह सीसीसी 2014 का पहला पार्ट हैं और भी आगे सीसीसी के इम्पोर्टेन्ट Question आपके साथ शेयर करते रहेंगे हमारे साथ हमारे पोर्टल प्यारे देते रहिये.

CCC exam paper 2014 pdf Download Link निचे हैं

CCC exam paper 2014 में आये सीसीसी Exam Question

1. EEPROM का मतलब क्या है?

(a) Electronically Erasable Programmable Read Only Memory

(b) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory

(c) Electronically Erasable Programmable Reach Only Memory

(d) Electrically Erasable Programmable Reach Only Memory

Ans:- (b) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory

2. आपके ई-मेल के लिए PGP आपको अनुमति देता है।

(a) Enhanced

(b) Encrypt

(c) Decrypt

(d) Design

Ans:- (b) Encrypt

3. निम्नलिखित में कौन-सा प्रोटोकॉल इण्टरनेट मेल के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

(a) HTTP

(b) TCP/IP

(c) FTP

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d) इनमें से कोई नहीं

4. NEFT सेवा किस वर्ष में प्रारम्भ की गयी थी?

(a) वर्ष 2005 में

(b) वर्ष 2002 में

(c) वर्ष 2009 में

(d) वर्ष 1999 में

Ans:- (a) वर्ष 2005 में

5.3 इंच प्लॉपी किस प्रकार की डिवाइस है?

(a) इनपुट

(b) स्टोरेज

(c) सॉफ्टवेयर

(d) आउटपुट

Ans:- (b) स्टोरेज

6. डाटा प्रोसेसिंग द्वारा एक संचार की सुविधा से जुड़े कई अलग-अलग स्थानों पर कई अलग-अलग कम्प्यूटर्स/कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा प्रदर्शन को रूप में जाना जाता है

(a) वितरित संसाधन

(b) केन्द्रीकृत प्रसंस्करण

(c) बैच प्रसंस्करण

(d) ऑनलाइन संसाधन

Ans:- (a) वितरित संसाधन

7. सेकण्ड्री स्टोरेज डिवाइस केवल डाटा को स्टोर कर सकता है, लेकिन उस पर नहीं कर सकता।

(a) अरिथमैटिक ऑपरेशन

(b) लॉजिक ऑपरेशन

(c) फेच ऑपरेशन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से BIOS किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?

(a) Primary

(b) Secondary

(c) Tertiary

(d) कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं

Ans:- (a) Primary

9. वह टेक्स्ट जो अपने आप हर मैसेज के नीचे आ जाता है, उसे कहा जाता है

(a) व्यक्तिगत स्तर संकेतक

(b) Signature

(c) People Text

(d) People Widget

Ans:- (b) Signature

10. जब किसी को ई-मेल भेजा जाता है, तो कौन-सी रेखा सन्देश की सामग्री का वर्णन करती है?

(a) Contents

(b) To

(c) Subject

(d) CC

Ans:- (c) Subject

11. किस मोबाइल वॉलेट से नकद भुगतान सम्भव नहीं है?

(a) ओपन वॉलेट

(b) सेमी-ओपन वॉलेट

(c) सेमी-क्लोज्ड वॉलेट

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b) सेमी-ओपन वॉलेट

12. सेकण्ड्री मैमोरी की तुलना में एक कम्प्यूटर की प्राइमरी मैमोरी है

(a) बड़ी

(b) सस्ती

(c) तेज

(d) सुस्त

Ans:- (c) तेज

13. अण्डरलाइन एवं सेण्टर बटन…… टूलबार पर पाया जा सकता है।

(a) ड्राइंग

(b) आउटलाइन

(c) स्टैण्डर्ड

(d) फॉर्मेटिंग

Ans:- (d) फॉर्मेटिंग

14. निम्नलिखित में से कौन-सी डिवाइस सूचना को डिजिटल फॉर्म में परिवर्तित करती है?

(a) सेमी क्लोज्ड वॉलेट

(b) ओपन वॉलेट

(c) सेमी-ओपन वॉलेट

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. ISDN संक्षिप्त रूप है

(a) Integral Service Dynamic Network

(b) International Subscriber Dialup Network

(c) International Service Digital Network

(d) Integrated Service Digital Network

Ans:- (d) Integrated Service Digital Network

16. उस बार का क्या नाम है जिस पर सामान्यतः विण्डोज स्क्रीन में स्टार्ट मेन्यू अंकित होता है?

(a) टाइटल बार

(b) स्टेटस बार

(c) हॉरिजॉण्टल बार

(d) टास्क बार

Ans:- (d) टास्क बार

17. दुर्घटनावश आप गलती कर बैठते हैं, जब आप अपने डॉक्यूमेण्ट में कार्य कर रहे होते हैं, तो आप कैसे पुनः वापस लाएंगे?

(a) CTRL+X

(b) CTRL+Y

(c) CTRL+Z

(d) CTRL+U

Ans:- (c) CTRL+Z

18. किस मेन्यू के अन्तर्गत पेज सेटअप कमाण्ड पाया जाता है?

(a) टूल्स मेन्यू

(b) फाइल मेन्यू

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) स्लाइड शो मेन्यू

Ans:- (b) फाइल मेन्यू

19. पर्सनल कम्प्यूटर का व्यवसायीकरण प्रारम्भ किया गया था

(a) IBM द्वारा

(b) Apple द्वारा

(c) Compaq द्वारा

(d) HCL द्वारा

Ans:- (a) IBM द्वारा

20. प्रिण्टिंग हेतु उचित पेपर ओरिएण्टेशन है

(a) Portrait

(b) Landscape

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c) (a) और (b) दोनों

21. निम्नलिखित में से कौन वर्ड प्रोसेसिंग का सॉफ्टवेयर है?

(a) Word perfect

 (b) MS Word

(c) Easy word

(d) ये सभी

Ans:- (b) MS Word

22. फॉर्मेटिंग टूलबार पर कई बटन होते हैं जिनको वर्कशीट के न्यूमेरिकल डेटा पर प्रायः प्रयोग कर सकते हैं, ये बटन है

(a) करेन्सी स्टाइल

(b) परसेण्ट स्टाइल

(c) कॉमा स्टाइल

(d) ये सभी

Ans:- (d) ये सभी

23. जिस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसफर के लिए ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है, उसी प्रकार सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल के लिए उपयोगी होता है

(a) TCP

(b) UDP

(c) DCCP

(d) SCTP

Ans:- (a) TCP

24. निम्नलिखित में से कौन विण्डो का ई-मेल प्रोग्राम नहीं है?

(a) Eudora

(b) Outlook

(c) Pine

(d) Pegasus

Ans:- (c) Pine

25. एक पेज में अधिकतम हैण्डआउट होते हैं

(a) 9

(b) 20

(c) 6

(d) 12

Ans:- (a) 9

26. स्मार्ट टीवी का अनुप्रयोग है

(a) इण्टरनेट ऑफ थिंग्स नहीं है

(b) इन्टरनेट ऑफ थिंग्स है

(c) कह नहीं सकते

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a) इण्टरनेट ऑफ थिंग्स नहीं है

27. अपनी स्लाइड में टेक्स्ट, क्लिप आर्ट और चार्ट को रखने के लिए उपयोग करें।

(a) टेक्स्ट बॉक्स

(b) ड्राइंग बॉक्स

(c) प्लेस होल्डर

(d) विण्डो

Ans:- (c) प्लेस होल्डर

28. पैन कार्ड वैध है

(a) कार्ड(card) धारक की केवल आई डी (ID) के लिए

(b) कार्ड (card)  धारक के एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के लिए

(c) कार्ड धारक को जन्मतिथि के लिए

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a) कार्ड(card) धारक की केवल आई डी (ID) के लिए

29. एक समय पर हम ई-मेल की अधिकतम संख्या को मिटा सकते हैं।

(a) बहुत

(b) केवल दो

(c) केवल एक

(d) केवल तीन

Ans:- (a) बहुत

30. DVD उदाहरण है

(a) Hard Disk

(b) Output Device

(c) Optical Device

 (d) SSSD

Ans:- (c) Optical Device

31. MS DOS में विस्तार (एक्सटेन्शन) के बिना फाइल

(a) पहचानने योग्य नहीं है

(b) कार्यान्वयित है

(c) डेटाबेस फाइल को प्रस्तुत करती है

(d) डॉक्यूमेण्ट फाइल है

Ans:- (a) पहचानने योग्य नहीं है

32. निम्नलिखित में से किस कमाण्ड का प्रयोग फाइल कॉपी करने के लिए होता हैं

(a) Copy

(b) Disk copy

(c) Ctrl+C

(d) ये सभी

Ans:- (d) ये सभी

33. वर्कशीट की लम्बवत् और क्षैतिज रेखाओं को कहते हैं

(a) शीट लाइन

(b) ग्रिड लाइन

(c) ब्लॉक लाइन

(d) क्रॉसहैयर

Ans:- (b) ग्रिड लाइन

34. पॉवरपॉइण्ट में किस शॉर्टकट का प्रयोग नई स्लाइड को इन्सर्ट कराने के लिए किया जाता है?

(a) Ctrl+M

(c) Ctrl+D

(b) Ctrl+N

(d) Ctrl+K

Ans:- (a) Ctrl+M

35. VR डिस्प्ले किस बिन्दु पर वास्तविकता से अप्रभेद्य होगा?

(a) 8k रेजोल्यूशन

 (b) 12k रेजोल्यूशन

(c) 16k रेजोल्यूशन

(d) 20k रेजोल्यूशन

Ans:- (c) 16k रेजोल्यूशन

36. आपके द्वारा मेन मेन्यू का सेलेक्शन करने के बाद एक अतिरिक्त कमाण्ड का समूह है, जिसे कम्प्यूटर प्रदर्शित करता है।

(a) डायलॉग बॉक्स

(b) सब-मेन्यू

(c) मेन्यू सेलेक्शन

 (d) ये सभी

Ans:- (b) सब-मेन्यू

37. SMTP का प्रयोग मैसेज को भेजने के लिए किया जाता है।

(a) यूजर्स टर्मिनल

(b) यूजर्स मेलबॉक्स

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c) (a) एवं (b) दोनों

38. प्रोटोकॉल के पास ऐसा गुण है, जो मेल संदेश को अपलोड करने की अनुमति देता है

(a) SNMP

(b) IMAP

(c) POP3

 (d) HTTP

Ans:- (b) IMAP

39. मैग्नेटिक टेप को निम्न रूप में प्रयोग किया जा सकता है

(a) सेकण्ड्री स्टोरेज डिवाइस

(b) आउटपुट मीडिया

(c) इनपुट मीडिया

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) उपर्युक्त सभी

40. DOS के तहत एक कम्प्यूटर फाइल के प्राथमिक नाम की स्वीकृत अधिकतम लम्बाई क्या है?

(a) 3

(b) 12

(c) 8

(d) 6

Ans:- (c) 8

41. निम्नलिखित में से कौन सा की-बोर्ड शॉर्टकट MS-Word से बाहर आने के लिए उपयोग किया जाता है?

(a) Ctrl+F4

(b) Alt+F4

(d) Ctrl+W

(c) Ctrl+E

Ans:- (b) Alt+F4

42. एक्सेल शीट के किसी सेल के कॉलम लेटर और रो नम्बर का कॉम्बिनेशन कहलाता है

(a) सेल एक्रॉस

(b) सेल आइडेण्टिफिकेशन नम्बर

(c) सेल रिफरेन्स

(d) सेल आइडेण्टिफाई

Ans:- (c) सेल रिफरेन्स

43. SMTP का पूर्ण अर्थ है

(a) Simple Mail Transfer Protocol

(b) Simple Message Transfer Protocol

(c) Simple Mail Transmission Protocol

(d) Simple Message Transmission Protocol

Ans:- (a) Simple Mail Transfer Protocol

44. किसी कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित कार्य करता है

(a) डिस्क एवं फाइल मैनेज करना

(b) कम्प्यूटर रिसोर्सेज को मैनेज करना

(c) कम्प्यूटर की मैमोरी को मैनेज करना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (c) कम्प्यूटर की मैमोरी को मैनेज करना

45. निम्नलिखित में से कौन-सा फाइल टाइप वर्ड डॉक्यूमेण्ट फाइल को इंगित करता है?

(a) .doc

(b) .wor

(c) .wrd

(d) .msw

Ans:- (d) .msw

46. वर्ड में ग्राफिक ऑब्जेक्ट निम्नलिखित की सहायता से इन्सर्ट किया जा सकता है

(a) क्लिप आर्ट

(b) फ्रेम फाइल

(c) चार्ट

(d) ये सभी

Ans:- (d) ये सभी

47. इण्टरनेट के द्वारा कॉम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल प्रयोग होता है

(a) HTTP

(b) TELNET

(c) UTP

(d) FTP

Ans:- (d) FTP

48. अकाउण्ट पेयी चेक से तात्पर्य है

(a) चेक  Cheque) धारक बैंक (Bank) से नकद (cash) प्राप्त कर सकता है

(b) चेक का भुगतान व्यक्ति के खाते में ही हो सकता है

(c) चेक मान्य नहीं है

(d) बैंक की केवल उसी शाखा से नकद प्राप्त कर सकता है

Ans:- (b) चेक का भुगतान व्यक्ति के खाते में ही हो सकता है

49. SMTP प्रोटोकॉल का पोर्ट नम्बर…..

(a) 22

(b) 25

(c) 110

(d) 80

Ans:- (b) 25

50. पॉवर प्वॉइण्ट का विजार्ड को शामिल करता है।

(a) ऑटो कण्टेण्ट और पिक ए लुक विजॉर्ड

(b) ऑटो कण्टेण्ट विजॉर्ड

(c) चार्ट विजार्ड और ऑटो कण्टेण्ट विजॉर्ड

(d) पिक एक लुक विजार्ड

Ans:- (b) ऑटो कण्टेण्ट विजॉर्ड

CCC exam paper 2014 pdf Download Link निचे हैं

FAQ:-

सीसीसी का फॉर्म कब आएगा 2024

Ans:- सीसीसी फॉर्म हर माह में भरे जाते हैं ऑनलाइन आप कभी भी भर सकते हैं जो students December 2023 में जो Students फॉर्म भरते हैं उनका एग्जाम February 2024 में ऑनलाइन होगा.

सीसीसी सिलेबस

Ans:- अगर आप सीसीसी के syllabus के बारे में जानना चाहते हैं तो यहा क्लिक करे

Video Link:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *