ccc paper 2016-Solved CCC Exam-CCC Question Paper part-2
Hello स्टूडेंट्स केसे हैं आप i Hope आप सब अच्छे होंगे में आशा करता हु की आपके घर में भी सब अच्छे होंगे. आप सीसीसी और O लेवल की तयारी करने के लिए हमारी बहुत अच्छी साईट हैं जिसका पूरा नाम Apnaportal.com हैं आप हमारी वेबसाइट पर आये हैं आप सबका दिल से स्वागत हैं एसे ही पड़ते रहिये आगे बड़ते रहिये.
निचे वर्ष 2016 के इम्पोर्टेन्ट question दिए गए हैं यह ब्लॉग CCC paper 2016 का पार्ट -2 हैं पार्ट -1 का लिंक यह हैं लिंक:-Download Link
CCC paper 2016 in Hindi Part-2
CCC paper 2016 in Hindi Part-2 निम्न प्रकार हैं
1. निम्नलिखित में कौन-सी डिवाइस बतौर इनपुट आउटपुट दोनों डिवाइस के रूप में कार्य नहीं करती है?
(b) Light pen
(a) Modem
(c) CD Rom
(d) Mouse
Ans:- (d) Mouse
2. NeGP कब लॉन्च किया गया था?
(a) 10 मई, 2006
(b) 18 मई, 2006
(c) 15 अगस्त, 2010
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b) 18 मई, 2006
3. इण्टरनेट ट्रैफिक को……….. भी कहते है।
(a) Confession
(b) Concession
(c) Congestion
(d) Concatenation
Ans:- (c) Congestion
4. एक प्रस्तुति में स्लाइड को पेश करने के लिए इस्तेमाल विशेष प्रभाव कहा जाता है
(a) Current animation
(b) Effect
(c) Change
(d) Custom animation
Ans:- (c) Change
5. जिसको ई-मेल प्राप्त करना है, उसका ई-मेल निम्नलिखित में से किसमें लिखा जाएगा?
(a) To
(b) From
(c) CC
(d) BCC
Ans:- (a) To
6. डॉट मैट्रिक्स प्रिण्टर की स्पीड मापी जाती है
(a) पेजेस पर मिनट
(b) पेजेस पर सेकण्ड
(c) कैरेक्टर पर मिनट
(d) कैरेक्टर पर सेकण्ड
Ans:- (d) कैरेक्टर पर सेकण्ड
7. निम्नलिखित में से किस डेसिमल फॉर्मेट में कम्प्यूटर में डेटा स्टोर होता है?
(a) डेसिमल
(b) बाइनरी
(c) हेक्साडेसिमल
(d) ऑक्टल
Ans:- (b) बाइनरी
8. ई-अस्पतालों या डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया गया है
(a) गृह मन्त्रालय द्वारा
(b) विदेश मन्त्रालय द्वारा
(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय द्वारा
(d) कृषि मन्त्रालय द्वारा
Ans:- (c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय द्वारा
9. निम्नलिखित में से कौन-सी वैन कनेक्शन तकनीक नियमित एनालॉग फोन लाइन पर तेज कनेक्शन उपयोग करती है?
(a) केबल
(b) सेल्युलर
(c) D.S.L.
(d) VPN
Ans:- (c) D.S.L.
10. हेक्साडेसिमल नम्बर प्रणाली का आधार या रेडिक्स होता है
(a) 2
(b) 8
(c) 16
(d) 10
Ans:- (c) 16
11. टेलीफोन संख्या, जन्मतिथि और ग्राहक का नाम का उदाहरण है।
(a) एक फाइल
(b) एक डेटाबेस
(c) डाटा
(d) एक रिकॉर्ड
Ans:- (d) एक रिकॉर्ड
12. आउटलुक एक्सप्रेस क्या है?
(b) Search Engine
(a) Browser
(c) Editor
(d) E-mail Client
Ans:- (d) E-mail Client
13. ई-मेल में CC का अर्थ होता है
(a) Create Copy
(b) Carbon Copy
(c) Cyber Copy
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b) Carbon Copy
14. एक विशिष्ट 32-बिट कम्प्यूटर में संख्या होती है।
(a) दशमलव
(b) हेक्साडेसिमल
(c) बाइनरी
(d) ऑक्टल
Ans:- (c) बाइनरी
15. हेक्साडेसिमल नम्बर सिस्टम में निम्नलिखित में कौन-सा सिम्बल प्रयोग होता है?
(a) 0-7
(b) 0-9
(c) 0-9, A-F
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c) 0-9, A-F
16. इण्टरनेट टेक्नोलॉजी में DNS का पूर्ण अर्थ है
(a) Dynamic Name System
(b) Domain Name System
(c) Distributed Name System
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (b) Domain Name System
17. निम्नलिखित में कौन-सा प्रिण्टर कम्प्यूटर से सम्बद्ध, सूखा स्याही पाउडर प्रयोग करता है?
(a) डेजी व्हील प्रिण्टर
(b) लाइन प्रिण्टर
(c) डॉट-मैट्रिक्स प्रिण्टर
(d) लेजर प्रिण्टर
Ans:- (d) लेजर प्रिण्टर
18. सिस्टम के होने पर ओ.एस. स्वतः बूट नहीं होता है।
(a) Shutdown
(b) Reset
(c) Power On
(d) Restart
Ans:- (a) Shutdown
19. ट्विस्टेड पेयर नेटवर्क केबिल कौन-सा आरजे कनेक्टर प्रयोग करती है?
(a) RJ-15
(c) RJ-25
(b) RJ-14
(d) RJ-45
Ans:- (d) RJ-45
20. एमएस एक्सल 2013 के वर्कशीट में अधिकतम रो की संख्या है
(a) 256
(c) 32,000
(b) 1024576
(d) 1048576
Ans:- (d) 1048576
21. निम्नलिखित में कौन-सा डोमेन व्यावसायिक उद्देश्य से प्रतिबन्धित है?
(a) .com
(b) .org
(c) net
(d) Edu
Ans:- (a) .com
22. पदि आप पेपर क्लिप आइकन देखते हो, तो मैसेज लिस्ट में इसका मतलब है
(a) Message is time sensitive
(b) Message is of high priority
(c) Message has been read
(d) Message has an attachment
Ans:- (d) Message has an attachment
23. किसी स्लाइड को कैसे स्टॉप किया जाता है?
(a) By pressing Esc key
(b) By pressing left arrow key
(c) By pressing down arrow key
(d) By pressing up arrow key
Ans:- (b) By pressing left arrow key
24. एक टेक्स्ट के एन्क्रिप्शन से तात्पर्य है
(a) इसे सम्पीडित करना
(b) इसे प्रसारित करना
(c) अपनी सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इसे स्क्रैम्बल करना
(d) इसे हेशिंग करना
Ans:- (c) अपनी सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इसे स्क्रैम्बल करना
25. निम्नलिखित में से कौन-सा सिम्बल सभी फॉर्मूलों के प्रयोग के प्रारम्भ में आवश्यक है?
(a) =
(c) &
(b)
(d) @
Ans:- (a) =
26. इण्टरनेट के लिए डायल-अप कनेक्शन
(a) एक कनेक्शन है, जो ज्यादातर घरों में पाया जाता है
(b) एण्ड-प्वॉइण्ट के मध्य फास्ट डाटा एक्सचेंज करने की अनुमति देता है
(c) एक अच्छा एक्सपर्ट माध्यम जो LAN से इण्टरनेट करता है
(d) उपर्युक्त (b) एवं (c) दोनों
Ans:- (a) एक कनेक्शन है, जो ज्यादातर घरों में पाया जाता है
27. क्या RPA टूल का उपयोग अन्तर्निहित कम्प्यूटर सिस्टम में हस्तक्षेप करता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) अनिर्णीत
(d) कोई विचार नहीं
Ans:- (b) नहीं
28.निम्नलिखित में कौन-सा ब्यू पॉवर पॉइण्ट का व्यू नहीं है?
(a) Slide Sorter View
(b) Normal View
(c) Slide Show View
(d) Sorter View
Ans:- (d) Sorter View
29. निम्नलिखित में से कौन IoT का तत्व नहीं है?
(a) People
(b) Process
(c) Security
(d) Things
Ans:- (c) Security
30. की आवश्यकता होती है जब एक समय में एक से अधिक व्यक्ति सेण्ट्रल कम्प्यूटर का प्रयोग करते हैं।
(a) टर्मिनल
(b) माउस
(c) लाइट पेन
(d) डिजिटाइजर
Ans:- (a) टर्मिनल
31. एक सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर के बुनियादी कार्य के उपयोग का समर्थन करता है और कम्प्यूटर हार्डवेयर को चलाने के लिए मदद करता है.
(a) प्रिण्टर
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) कण्ट्रोल यूनिट
(d) रजिस्टर्स
Ans:- (b) ऑपरेटिंग सिस्टम
32. निम्नलिखित में से कौन एक हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?
(a) स्कैनर
(b) प्रिण्टर
(c) इण्टरप्रेटर
(d) माउस
Ans:- (c) इण्टरप्रेटर
33. निम्नलिखित में कौन-सी मैमोरी रोड करने, राइट करने सरीखे ऑपरेशन को साथ-साथ करने की अनुमति देती है?
(a) ROM
(b) RAM
(c) EPROM
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b) RAM
34. निम्नलिखित में किस कमाण्ड का, फाइल का नाम बदलने के लिए प्रयोग होता है?
(a) Ren
(b) Rename
(c) ये दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c) ये दोनो
35. छः डिस्क वाला एक दो-तरफा चुम्बकीय डिस्क पैक सामान्यतया…..सतहों का उपयोग करता है।
(a) 10
(b) 12
(d) 09
(c) 06
Ans:- (a) 10
36. जब आप एक्सेल वर्कबुक के अनुरक्षित डाटा को वर्ड दस्तावेज से जोड़ते है
(a) The word (शब्द) document contains a reference to the original source application (एप्लीकेशन)
(b) The word document must contain a hyperlink
(c) The word (शब्द) document contains a copy (कॉपी) of the actual data (डाटा)
(d) The word document cannot be edited
Ans:- (a) The word document contains a reference to the original source application
37. यदि आप ई-मेल मैसेज को प्राप्त करते हो, जो मल्टीपल रिसीपेण्ट्स और आपकी इच्छानुसार समान रिसीपेण्ट्स को रेस्पोंस बैंक करने को शामिल करता है…….. कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है।
(a) Forward
(b) Forward all
(c) Reply
(d) Reply all
Ans:- (a) Forward
38. आप मौजूदा एक्सेल डेटा एडिट कर सकते हैं
(a) F1 key द्वारा
(b) F3 key द्वारा
(c) F4 key द्वारा
(d) F2 key द्वारा
Ans:- (d) F2 key द्वारा
39. IRCTC द्वारा कितने समय के भीतर पूरे इण्टरनेट टिकटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट की कल्पता, निर्माण और क्रियान्वयन किया गया?
(a) 05 माह
(b) 06 माह
(c) 09 माह
(d) 10 माह
Ans:- (a) 05 माह
40. कम्प्यूटर, डाटा को स्टोर करने एवं गणनाएं करने के लिए नम्बर प्रणाली का प्रयोग करता है।
(a) बाइनरी
(b) ऑक्टल
(c) डेसिमल
(d) हेक्साडेसिमल
Ans:- (a) बाइनरी
41. निम्नलिखित में से सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) लोडर
(c) लिंकर
(d) ये सभी
Ans:- (d) ये सभी
42. इण्टरनेट है
(a) कॉम्पलेक्स सिस्टम
(b) डीसेण्ट्रलाइज्ड सिस्टम
(c) डायनमिक सिस्टम
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d) उपर्युक्त सभी
43. बाउन्स मेल है
(a) मेलवेयर अटैक
(b) जंक मेल
(c) गलत ई-मेल आईडी का सूचक मेल
(d) मेल डिलीवरी सूचना
Ans:- (c) गलत ई-मेल आईडी का सूचक मेल
44. स्लाइड पर टेक्स्ट बॉक्स बनाने के लिए यह एक मेन्यू कमाण्ड है
(a) टूल/टेक्स्ट बॉक्स
(b) व्यू/टेक्स्ट बॉक्स
(c) इन्सर्ट/टेक्स्ट बॉक्स
(d) फॉर्मेट/टेक्स्ट बॉक्स
Ans:- (c) इन्सर्ट/टेक्स्ट बॉक्स
45. प्रोग्राम को आपके कम्प्यूटर के डेटा को क्षति पहुँचाने के लिए बनाया गया है और यह अन्य कम्प्यूटरों को संक्रमित करने के लिए यात्रा कर सकता है।
(a) वायरस
(b) टोरपेडो
(c) हरिकेन
(d) डिजीज
Ans:- (d) डिजीज
46. स्टार्ट मेन्यू को ओपन करने के लिए क्या शॉर्टकट होता है?
(a) विण्डो ‘की’ दबाएँ
(b) Ctrl+Esc
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c) (a) एवं (b) दोनों
47. ASCII कोड प्रणाली के अन्तर्गत अक्षर क्रिएट किए जा सकते हैं।
(a) 255
(b) 1024
(c) 256
(d) 128
Ans:- (d) 128
48. आधार है
(a) 12 अंकों का कार्ड
(b) UIDAI द्वारा जारी पहचान-प्रमाण
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c) (a) एवं (b) दोनों
49. निम्नलिखित में से कौन स्लाइड ट्रांजिशन इफेक्ट है?
(a) Wipe all over
(b) Dissolve
(c) bit by bit
(d) इसमें से कोई नहीं
Ans:- (b) Dissolve
50. निम्नलिखित में किस मैमोरी को एक्सेस करने में सबसे कम समय लगता है?
(a) कैश मैमोरी
(c) मैग्नेटिक कोर मैमोरी
(b) मैग्नेटिक बबल मैमोरी
(d) RAM
Ans:- (a) कैश मैमोरी
ccc paper 2016-Solved CCC Exam-CCC Question Paper part-1 Link:- Click Here
इन ब्लोग्स को भी पड़े:-
Doeacc ccc question paper with answers pdf download in Hindi
ccc online test 2022 50 question-ccc online mock test part-1
One Liner Computer Question in Hindi Pdf-Most Important 700+
Computer Question in Hindi for Bank Exam-600+ Most Important
Video Link:- Click Here
FAQ:-
सीसीसी का पेपर कैसे होता है?
Ans:-सीसीसी का पेपर ऑनलाइन होता हैं जो की 100 अंक का होता हैं और इसमें नेगेटिव अंक काटे नहीं जाते
CCC की तैयारी कैसे करें?
Ans:- सीसीसी की तयारी आप लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं वेबसाइट लिंक:-Click here
Ans:- जी हाँ बिलकुल आप बिना कोचिंग की भी तयारी कर सकते हैं.
ccc paper 2016 पेपर कहा से डाउनलोड करे
Ans:- Download link