Computer Question in Hindi for Bank Exam-600+ Most Important Question Part 6

Computer Question in Hindi for Bank Exam-600+ Most Important Question Part 6

Computer Question in Hindi for Bank Exam

computer question in hindi
computer bank exam question in hindi

आजकल के समय में नोकरी चाहे प्राइवेट हो या सरकारी हो कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरुरी हैं सभी सरकारी नोक्रियो में परीक्षा में सामान्य अध्यन ज्ञान प्रश्नों के अंतर्गत कंप्यूटर GK के question भी पूछे जाते हैं जिन्हें सोल्वकरना अनिवार्य होता हैं कुछ परीक्षाओ में कंप्यूटर स्किल टेस्ट भी कराये जाते हैं इसलिए हम उन छात्रों के लिए कंप्यूटर GK प्रश्न उत्तर के साथ प्रस्तुत कर रहें हु इस ब्लॉग पोस्ट में मेने कंप्यूटर संभंधित के कई टॉपिक के बारे में Computer Question in Hindi for Bank Exam के साथ अपडेट किये हैं आप कंप्यूटर की सभी जानकारी हतु कंप्यूटर प्रश्नों को जाँच सकते हैं जो किसी भी सरकारी परीक्षा में बहुत उपयोगी हैं

Computer Question in Hindi for Bank Exam

1-किसी टास्क को कम्प्यूटर द्वारा पूरा करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसीजर्स (क्रमिक प्रक्रिया) के समूह को कहते हैं

Ans:-एल्गोरिथम

2-कम्प्यूटर के लिए अनुदेशों का सेट तैयार करना जिसका कम्प्यूटर अनुपालन करे तथा जितनी बार जरूरत हो उतनी बार, उस काम को उसी तरीके से करे, कहलाता है।

Ans:-प्रोग्रामिंग (Programming)

3-यह मानव भाषा (Human Language) तथा प्रोग्रामिंग के बीच की कड़ी है

Ans:- स्यूडो कोड

4-कम्प्यूटर अनुदेशों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखने की प्रक्रिया कहलाती है।

Ans:-कोडिंग (Coding)

5-डाटा को तार्किक अनुक्रम में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया कहलाती है

Ans:- सार्टिंग एल्गोरिथम

6-एक चित्रीय रूपांतरण (Graphical Representation) जो पूर्व निर्धारित चिन्हों का प्रयोग कर कम्प्यूटर लॉजिक या प्रोसेसिंग की चरणबद्ध प्रक्रिया को दर्शाता है

Ans:-फ्लोचार्ट

7-वह भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता और निष्पादित करता है, कहलाती है।

Ans:-मशीन भाषा

8-वे शब्द (Words) जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने प्रयोग के लिए अलग रखा है, कहलाते हैं

Ans:-रिजर्व वर्ड्स (Reserved Words)

9-कौन सा लैंग्वेज मशीन इंडिपेन्डेन्ट प्रोग्राम भाषा है।

Ans:-हाइ लेवल लैंग्वेज

10-असेम्बली लैंग्वेज है.

Ans:-लो लेवल लैंग्वेज

11-इसमें विशिष्ट नियमों तथा शब्दों का समावेश होता है, जो एल्गोरिथम के तार्किक चरणों को व्यक्त करते हैं।

Ans:-सिंटेक्स (Syntex)

12-यह भाषा कम्प्यूटर में प्रयुक्त होती है, मनुष्यों की भाषा के समान होती है और उसे समझना आसान होता है

Ans:-उच्च स्तरीय भाषा (HLL)

13-मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है

Ans:- न्यूमेरिक कोड (0, 1 )

14-कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को कहते हैं

Ans:-सिन्टैक्स इरर (Syntax Error)

15-कौन सा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज लो लेवल लैंग्वेज (Low Level Language) ) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

Ans:-असेम्बली लैंग्वेज

16-एक औपचारिक भाषा, जो जानकारी या ज्ञान को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जिसे कम्प्यूटर प्रणाली के डिजाइन में इस्तेमाल किया जाता है

Ans:-मॉडलिंग लैंग्वेज

17-कौन सी एक वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है।

Ans:-फोरट्रान (FORTRAN)

18- इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है

Ans:- जावा (Java)

19-C, BASIC, COBOL और JAVA उदाहरण हैं

Ans:-हाई लेवल लैंग्वेज के

20-किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है

Ans:-लोगो (LOGO)

21-‘C’ भाषा है

Ans:-एक उच्च स्तरीय भाषा (HLL)

22-कौन सी कम्प्यूटर लैंग्वेज गणितीय रूप से ओरिएंटेड लैंग्वेज है जिसका प्रयोग वैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है

Ans:-फोरट्रान

23-फोरट्रान (Fortran) का अर्थ है

Ans:-Formulae Translation

24-जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कम्प्यूटिंग करने की सुविधा देता है

Ans:- क्वेरी लैंग्वेज

25-कौन सी भाषा मानवीय बोलचाल की भाषा के काफी करीब है तथा समझने में आसान होता है।

Ans:- हाई लेवल लैंग्वेज

26-एक निश्चित संख्या के क्रमिक अनुदेशों को कहते हैं

Ans:- एल्गोरिथम (Algoritham)

27-कौन सी भाषा कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) के लिए प्रयोग की जाती है।

Ans:-प्रोलॉग (Prolog)

28-कम्प्यूटर अप्लिकेशन बनाने के लिए प्रयुक्त डीबीएमएस (DBMS) का अर्थ है

Ans:-डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

29-डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) होता है

Ans:-डाटा बेस को क्रिएट, मेंटेन करने और कंट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त साफ्टवेयर

30-कच्चे तथ्य (Raw Facts)…कहलाते हैं, जबकि अर्थपूर्ण डाटा….. बन जाता है

Ans:-डाटा; सूचना

31-अनप्रोसेस्ड आइटमों का कलेक्शन कहलाता है।

Ans:-डाटा

32-सुव्यवस्थित रूप से संग्रहित इंटररिलेटेड डाटा का एक संघटित संग्रह जिसका प्रयोग मैनिपुलेशन और अपडेटिंग के लिए किया जाता है

Ans:- डाटाबेस

33-किसी उपभोक्ता का नाम व पता माना जाता है,

Ans:-डाटा

34- टेबल में रिकार्डस की सीरीज के रूप में इलेक्ट्रानिकली स्टोर्ड डाटा का एक कलेक्शन हैं

Ans:-डाटा बेस

35-आरडीबीएमएस (RDBMS) का पूरा रूप है

Ans:-रिलेशनल डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

36-किसी संस्था में डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन का फंक्शन होता है.

Ans:-संस्था के डाटाबेस में रखी सूचना के प्रबंध तकनीक के लिए जिम्मेदार होना

37-इन्फार्मेशन सिस्टम में अल्फा न्यूमेरिक (Alpha Numeric) डाटा है

Ans:-नंबर और अल्फाबेटिक कैरेक्टर

38-परस्पर संबंधित रिकार्ड्स के समूह को कहते हैं।

Ans:-डाटाबेस

39-किसी व्यक्ति, स्थान, घटना या चीज जैसी सिंगल एंटिटी संबंधी जानकारी डाटाबेस में कहां होती है

Ans:-रिकार्ड में

40-डाटा को छोटे से बड़े आकार के हिसाब से प्रदर्शित करने का सही क्रम है

Ans:- बिट, कैरेक्टर, फील्ड, रिकॉर्ड, फाइल, डाटाबेस

41-एक ही डाटा को कई जगहों पर सेव करना कहलाता है

Ans:-डाटा रिडन्डेन्सी (Data Redundancy)

42-एक डाटा बेस में फील्ड (Field) होती है.

Ans:- जानकारी की श्रेणी (Table of Information)

43-डाटाबेस में प्राइमरी की (Primary Key) का उद्देश्य हैं

Ans:- रिकार्ड का यूनिक ढंग से पहचान करना

44-इसका अर्थ है कि डाटाबेस में रखा डाटा एक्यूरेट और रिलायबल है

Ans:-डाटा इंटेग्रिटी

45-टपल (Tuple) क्या होता है

Ans:- टेबल की एक रो

46-इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डाटाबेस में उपलब्ध डाटा के सही और संगतपूर्ण होने का अर्थ है।

Ans:-डाटा इंटेग्रिटी

47-डाटा विश्वसनीयता (integrity) की समस्या का एक कारण है

Ans:-डाटा की पुनरावृत्ति (redundancy)

48-ऑरेकल (Oracle) उदाहरण है

Ans:- डाटाबेस सॉफ्टवेयर का

49-एक ऑब्जेक्ट मॉडल लैंग्वेज हैं

Ans:-आब्जेक्ट क्वेरी लैंग्वेज -(OQL-Object Query Language)

50-एस क्यू एल (SQL) से तात्पर्य है

Ans:-Structured Query Language

51-डीबीएमएस में डाटा की सामग्री और स्थिति किसके द्वारा परिभाषित की जाती है

Ans:-मेटा डाटा (Meta Data)

52-यह कमांड टेबल से डाटा को हटा देती है तथा डाटा बेस में डिलीट को स्थायी बनाती है

Ans:-ट्रंकेट (Truncate)

53-डाटा को लॉजिकल सिक्वेंस में एरेंज करने को कहा जाता है।

Ans:-सार्टिंग (Sorting)

54-यह प्रोग्राम डाटा पुनरावृत्ति (redundancy), विसंगति (inconsistency), निर्भरता (dependence) तथा डाटा सुरक्षा के लिए समाधान प्रस्तुत करता है

Ans:-DBMS

55-डाटा बेस में फील्ड (Field) होता है

Ans:- कैरक्टर का अर्थपूर्ण संग्रह (Related group of Characters)

56-DBMS में डाटा को निरूपित किया जाता है

Ans:- टेबल (Table) में

57-डाटा बेस में डिग्री का अर्थ हैं

Ans:-एट्रीब्यूट की संख्या

Computer Question in Hindi for Bank Exam और भी कंप्यूटर के question पड़ने के लिये निचे दिए गए आर्टिकल पे क्लिक करे :-

computer question in Hindi with answer Part 1

Basic computer question and answer in hindi Part 2

200+ Most Important Computer Question in Hindi part 3

400+ basic computer question and answer in hindi pdf part 4

400+ basic computer question and answer in hindi pdf part 5

Video:-https://youtu.be/IQvAJpuOLeM?si=o6yg9NKd2VafWDD_

Leave a comment

Open chat
1
Hello 👋
Can we help you?