computer question in Hindi with answer Part 1
computer question in Hindi with answer
इस ब्लॉग में हम आपको computer question in Hindi with answer के साथ में 50+ प्रश्न को आपके के साथ साझा कर हैं अगर हमारे इस BLOG में कोई आपको कमी लगती हैं तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं
1-कम्प्यूटर विज्ञान का जनक (Father of Computers) कहा जाता हैं
Ans:चार्ल्स बैबेज
2-आईबीएम (IBM) का पूरा नाम है
Ans:-International Business Machine
3- World का पहला गणक यंत्र है .
-Ans:-अबेकस
4-विश्व का पहला कम्प्यूटर बनाया था
Ans:- चार्ल्स बैबेज ने
5-विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर है
Ans:- एनिएक
6-वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था
Ans:-यूनीवैक
7-‘स्टोर्ड प्रोग्राम’ की अवधारणा शुरू की थी
Ans:-जॉन वान न्यूमैन ने
8-प्रथम इलेक्ट्रानिक अंकीय कम्प्यूटर (Electronic Digital Computer) में प्रयोग हुआ था
Ans:-वाल्व (Valve) या निर्वात ट्यूब (Vacuum tube)
9-पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त साफ्टवेयर भाषा थी
Ans:–मशीन लैंग्वेज
10-कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई सी चिप (Integrated Circuit Chip) बने होते हैं
Ans:-सिलिकन (Si) या जर्मेनियम (Ge) का
11-आई सी चिप (IC Chip) का निर्माण किया जाता है
Ans:-सेमी कण्डक्टर से
12-आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है
Ans:-समकलित परिपथ चिप्स (Integrated Circuit Chips)के प्रयोग से
13-एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं
Ans:-इंटेग्रेटेड सर्किट चिप
14-चिप (Chip) का ही दूसरा नाम है
Ans:-इंटेग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ)
15-आई सी (IC) का पूर्ण रूप है
Ans:-Integrated Circuit
16-कम्प्यूटर चिप में LSI का अर्थ है
Ans:-Large Scale Integration
17-कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे Small और सबसे तीव्र Speed वाला Computer होगा
Ans:-क्वांटम कम्प्यूटर
18- किस Company ने सर्वप्रथम Microprocessor का विकास किया था
Ans:-इंटेल (Intel)
19-माइक्रोप्रोसेसर चिप युक्त कम्प्यूटर किस पीढ़ी के हैं.
Ans:-चौथी पीढ़ी
20- VLSI इंटेग्रेटेड सर्किट में VISI का अर्थ है
Ans:-Very Large Scale Integration
21-कार में लगा गति मापक यंत्र उदाहरण है।
Ans:-एनालॉग (Analog) कम्प्यूटर का
22-विशेष रूप से डिजाइन किए गए इलेक्ट्रानिक चिप जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते हैं, कहलाते हैं –
Ans:-इम्बेडेड कम्प्यूटर (Embedded Computer)
23-डेस्कटॉप कम्प्यूटर को कहते हैं।
Ans:-पीसी (PC-Personal Computer)
24-किस कम्प्यूटर को आसानी से साथ लेकर घूमा जा सकता है।
Ans:-लैपटॉप
25- इनमें से कौन-सा उपकरण हैंड हेल्ड डिवाइस (Hand held device) का उदाहरण हैं
Ans:-पीडीए (PDA Personal Digital Assistant)
26-यह एक छोटा हैंड डेल्ड कम्प्यूटर है जो आपको वेब सर्फ करने में सहायता करता है।
Ans:-नोटबुक (Note Book)
27-पर्सनल कम्प्यूटर
Ans:-पीसी (PC) का पूर्ण रूप है
28-एक सुबाह्य (Portable) निजी कम्प्यूटर जो गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, कहलाता है
Ans:-लैपटॉप या नोटबुक कम्प्यूटर
29-यदि किसी कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर एक साथ जोड़कर उपयोग किए जाते हैं, तो इसे कहते हैं
Ans:-मल्टी प्रोसेसिंग
30-विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया था
Ans:-CRC (Cray Research Company) ने
31-भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है –
Ans:-अनुपम
32-कम्प्यूटर के विकास को कितनी पीड़ियों में बांट सकते हैं
Ans:-पांच
पहले इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर ENIAC का आविष्कार किया था
Ans:-जे पी एकटं तथा जॉन मुचली ने
33-प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयोग होता था
Ans:-निर्वात ट्यूब (Vacuum Tube)
34-VILSI तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
Ans:-चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में
35-आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर है
Ans:-पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर
36-डेस्कटॉप तथा पर्सनल कम्प्यूटर का दूसरा नाम है।
Ans:-माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
37-सुपर कम्प्यूटर में होते हैं।
Ans:-हजारो माइक्रोप्रोसेसर
38-सबसे तेज कम्प्यूटर जो कम समय में जटिल गणनाएं कर सकता है, कहलाते हैं।
Ans:-सुपर कम्प्यूटर
39-परम पद्म क्या है।
Ans:-एक सुपर कम्प्यूटर
40-भारत में विकसित PARAM Super Computer का विकास किया गया है
Ans:-सी डैक (CDAC : Centre for Development of Advance Computing)
41-भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर (Flosolver) विकसित व डिजाइन किया गया था
Ans:-नाल (National Aeronautical Lab), बंग्लुरू द्वारा
42-कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर है
Ans:-सुपर कम्प्यूटर
43-भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है।
Ans:-परम
44-सी डैक (C-DAC) का संबंध है।
Ans:-सुपर कम्प्यूटर से
45-भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) कहा जाता है।
Ans:-बेंगलुरू को
46-प्रयोग में आसान को कम्प्यूटर भाषा में कहते हैं।
Ans:-यूजर फ्रेंडली (User friendly)
47- मोबाइल फोन का आविष्कार किया था
Ans:-मार्टिन कूपर ने
48-कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई सी चिप (Integrated Circuit Chip) बने होते हैं
Ans:-सिलिकन (Si) या जर्मेनियम (Ge)
49-आई सी चिप (IC Chip) का निर्माण किया जाता है
Ans:-सेमी कण्डक्टर से
50-आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है
Ans:-समकलित परिपथ चिप्स (Integrated Circuit Chips) के प्रयोग से
51-एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं
Ans:-इंटेग्रेटेड सर्किट चिप
52-चिप (Chip) का ही दूसरा नाम है
Ans:-इंटेग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ)
53-आई सी (IC) का पूर्ण रूप है
Ans:-Integrated Circuit
54-कम्प्यूटर चिप में LSI का अर्थ है
Ans:-Large Scale Integration
55-कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा
Ans:-क्वांटम कम्प्यूटर
56-इनपुट के कम्प्यूटर प्रोसेसिंग का परिणाम होता है
Ans:-आउटपुट
57-कम्प्यूटर प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य है
Ans:-डाटा को सूचना में बदलना।
58-कम्प्यूटर डाटा एकत्र करते हैं, जिसका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं को
Ans:-डाटा इनपुट करने देते हैं।
59-कम्प्यूटर का प्रमुख कार्य है
Ans:-डाटा या सूचना का विश्लेषण करना, उसे प्रोसेस करना तथा स्टोर करना
60-अर्थपूर्ण ढंग से व्यवस्थित या प्रस्तुत किए गए डाटा को कहते हैं
Ans:-सूचना (Information)
61-नॉन न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण है
Ans:-कर्मचारी का पता
62-कम्प्यूटर डाटा को मैन्युपुलेट करता है जिसे कहते हैं.
Ans:-प्रोसेसिंग
63-कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है
Ans:-डाटा को
64-डाटा कच्चे तथ्यों (Raw facts) का अर्थहीन निरुपण है जबकि सूचना (Information)
Ans:-अर्थपूर्ण रूप से व्यवस्थित डाटा है।
65-वे डिवाइस कौन सी हैं जो कम्प्यूटर सिस्टम बनाती हैं और जिन्हें आप देख और छू सकते हैं
Ans:-हार्डवेयर
66-कम्प्यूटर के प्रयोग का लाभ यह है कि गणना करते हैं और इनमें विशाल मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है।
Ans:-कम्प्यूटर तेज
67-बैकिंग लेन-देन में ECS का अर्थ है
Ans:-इलेक्ट्रॉनिक -क्लियरिंग सर्विस (Electronic Clearing Service)
68-कम्प्यूटर की विशेषता नहीं है
Ans:-सोचने की क्षमता
69-कम्प्यूटर के संदर्भ में IT का पूरा रूप है
Ans:-Information Technology
70-भारत का पहला कम्प्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था
Ans:-भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता 1956
71-देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है
Ans:-मल्लपुरम (केरल)
72-विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
Ans:-2 दिसंबर को
73-कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है-कम्प्यूटर के कार्यक्षमता की जानकारी रखना कम्प्यूटर उपयोगकर्ता जो कम्प्यूटर के विशेषज्ञ (Professional) नहीं हैं, कहलाते है –
Ans:-इंड यूजर (End User)
74-कम्प्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग करने वाले तथा इससे वंचित लोगों के बीच का अंतर कहलाता है।
Ans:-डिजिटल डिवाइड (Digital Device)
75-कम्प्यूटर आंकड़ों (data) को परिवर्तित करता है।
Ans:-सूचना (Information) में
Related Post
Basic computer question in Hindi CCC Question with answer
CPU Full Form in Hindi | सीपीयू का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ?
UPS Full Form Computer In Hindi | यूपीएस क्या है और इसके फायदे
Generation of Computer in Hindi | 5 कम्प्यूटर की पीढ़ियां
20 Uses OF Computer-कंप्यूटर का बेहेतरीन उपयोग
कंप्यूटर क्या हैं ?-What is Smart computer in Hindi
Video Link:- https://youtu.be/8_gRt5xaNb8?si=zlBcOzV2k8veoh2w