UPS Full Form Computer In Hindi | यूपीएस क्या है और इसके फायदे

UPS Full Form Computer In Hindi | यूपीएस क्या है और इसके फायदे

आज के जीवन में बिजली का योगदान बहुत ही महतवपूर्ण हैं.सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे प्रेस,फ्रीज़,AC,कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सभी बिजली से ऑपरेट किये जाते हैं बिजली जाने पर सभी उपकरण काम करना बंद कर देते हैं. और एक दम से विजली जाने पर कंप्यूटर में डाटा के हानि होने की सम्भावना बड जाती हैं.

इस प्रॉब्लम का समाधान निकालने के लिए कंप्यूटर में UPS का प्रोयोग होता हैं.आज के इस ब्लॉग में हम UPS फुल फ्रॉम In Hindi, यु पी एस क्या हैं.और इसके फायदे के बारे में आपसे साथ जानकारी शेयर करेंगे.

कंप्यूटर में कुछ नया सीखेने के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे https://apnaportal.com/

UPS फुल फॉर्म In Hindi

अंग्रेजी में UPS का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply हैं

UPS Ka Full Form Kya Hai: 

U-Uninterruptible

P-Power

S-Supply

UPS Full Form Computer In Hindi

UPS क्या हैं (What is UPS In Hindi)

यूपीएस का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply हैं. यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं जो Pawer विजली के भाग जाने पर कंप्यूटर को Power Supply देता हैं इसमें आम तोर पर एक बैटरी लगी होती हैं.जो की 15 से 30 मिनट तक का बैकअप देता हैं.

यूपीएस सिस्टम का प्रोयोग हम कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर और सर्वर को पॉवर और वोल्टेज के कम या जादा होने की वजह से हम यूपीएस लगाते हैं. जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर का डाटा और हार्डवेयर डैमेज होने से भी बचा रहता हैं. यूपीएस का प्रोयोग अस्पतालों व गोवेर्मनेट ऑफिस में किया जाता हैं जिससे की डाटा(सुचना ) सुरक्षित रहती हैं.

UPS के फायदे

  • यूपीएस एक बहुत ही उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जो की विजली जाने के दोरान कंप्यूटर को इमरजेंसी पॉवर देना का कार्य करता हैं
  • यूपीएस विजली की UP Down जैसे समस्यों से भी आपके उपकरणों को सुरक्षित रखता हैं. इस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का नुकसान नहीं होता
  • यूपीएस वोल्टेज के उतार चडाव की समस्या को दूर करता हैं जिससे की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का लाइफ बढता हैं.
  • कंप्यूटर यूपीएस अन्य यूपीएस की तुलना में बहुत सस्ता हैं आपको ये बाज़ार में मात्र 2000 रुपए मिल जायगा.
  • यूपीएस हमारे डाटा को भी सुरक्षित रखता हैं और कंप्यूटर की विंडो error आने के चांसेस भी बहुत कम हो जाते हैं.
  • यह पूर्ण ब्लैकआउट की स्थिति में पीसी को शक्ति (विजली) प्रदान करता है,

UPS के नुकसान

  • कम पॉवर देना :- यूपीएस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता हैं. पॉवर अधिक समय तक जाने पर यूपीएस बंद हो सकता हैं और हमने ध्यान नहीं दिया तो हमारा डाटा लोस हो सकता हैं.
  • रिप्लेसमेंट टाइम तो टाइम:-यूपीएस की बैटरी लाइफ टाइम के लिए नहीं बनी होती हैं.एक या दो साल के बाद बैटरी ख़राब हो जाती हैं जिसकी हमे मार्किट से कोई गारंटी भी नहीं मिलती हैं.और बैटरी अगर हम किसी को सेल भी करे तो उसकी इतनी कीमत नहीं मिलती हैं.
  • यूपीएस लगाने में समस्या:-यूपीएस को कंप्यूटर में लगाना काफी जटिल होता हैं इसको लगाने के लिए आपको एक प्रोफेशनल की जरुरत हो सकती हैं अगर यूपीएस अगर सही तरह से नहीं लगा तो डिवाइस वोर्किंग नहीं करेंगे.

यूपीएस के प्रकार

यूपीएस मूलतः तीन प्रकार के होते हैं। ये हैं।

  • स्टैंडबाय यूपीएस
  • लाइन ड्राइव यूपीएस
  • ऑनलाइन यूपीएस।

इनमें से प्रत्येक प्रकार के यूपीएस को निम्नलिखित अनुभाग में समझाया गया है

1-स्टैंडबाय यूपीएस:-स्टैंड बाय यूपीएस को ऑफलाइन यूपीएस भी कहा जाता है। यह सबसे सस्ता प्रकार है। इस प्रकार के यूपीएस में प्राथमिक विद्युत आपूर्ति स्रोत मेन से विद्युत आपूर्ति है

2-लाइन इंटरएक्टिव यूपीएस:-यूपीएस द्वारा स्टैंडबाय यूपीएस की तुलना में लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस का डिज़ाइन पूरी तरह से बदल गया है। स्टैंड बाय यूपीएस में बटरी चार्जिंग और इन्वर्टर  के लिए अलग-अलग इकाइयाँ हैं जबकि लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस में दोनों को मिलाकर कोई इन्वर्टर/ऑनवर्टर नहीं बनाया जाता है। इन्वर्टर/कोन्वेर्टर का उपयोग बैटरी को चार्ज करने और बैटरी से डीसी बिजली की आपूर्ति को एसी बिजली की आपूर्ति में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

3-ऑनलाइन यूपीएस:-ऑनलाइन यूपीएस तीनों प्रकार के यूपीएस में सबसे अच्छा प्रकार का यूपीएस है और तुलनात्मक रूप से महंगा है।

UPS की विशेषताएं

1-वोल्टेज कण्ट्रोल सिस्टम:-यूपीएस वोल्टेज के स्पाइक को कण्ट्रोल करने की सुविधा देता हैं. यह सिविधा देकर यूपीएस आपके हार्डवेयर डिवाइस की सुरक्षा देता हैं.

2-कम्फर्ट पावर सप्लाई:-यूपीएस डिवाइस बिजली के उतार चड़ाव को सही करने में सक्षम होता हैं.

3-फ्रीक्वेंसी Stabilization:-UPS Device आसानी से बिजली की कटोती की फ्रीक्वेंसी Stabilization करने में मदद करता हैं.

निष्कर्ष

UPS एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जो विजली की आपूर्ति को पूरा करने के used में लिया जाता हैं यह बिजली जाने पर आपके कंप्यूटर को पॉवर बैकअप देता हैं जो की अइस्थायी बिजली होती हैं

इस उपकरण का प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर, नेटवर्किंग डिवाइस व अन्य उपकरण में किया जाता हैं जहा बिजली की शक्ति में उतार चडाव होता हैं वह आपके डिवाइस को सुरक्षा प्रदान करता हैं और आपके डेट को भी सुरक्षा प्रदान करता हैं ऑटो बैकअप की वजह से हमारा डाटा कंप्यूटर व अन्य डिवाइस पर सुरक्षित रहता हैं.

दोस्तों में आशा करता हु की इस ब्लॉग के माध्यम से आपको यूपीएस के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

विडिओ में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे :- https://youtu.be/Ddg4UW-sQ3M?si=lOc34HW9wBI1Qbal

ये भी पड़े:-

Generation of Computer in Hindi

20 Uses OF Computer-कंप्यूटर का बेहेतरीन उपयोग

कंप्यूटर क्या हैं ?-What is Smart computer in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *