CPU Full Form in Hindi | सीपीयू का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ?
Table of Contents
CPU फुल फॉर्म in Hindi:-आज का युग कंप्यूटर युग हैं आजकल छोटे बड़े कामो से लेकर हमें कंप्यूटर की जरुरत पड़ती हैं.हम आजकल खेती करने से लेकर मोसम की जानकारी और कृषि से लेकर चाँद तक का सफ़र आज हम कंप्यूटर की मदद से ही कर पाए हैं.
आपने कई बार कंप्यूटर की बात करते हुए CPU का नाम सुना होगा. अक्सर जब भी कंप्यूटर का नाम आता हैं उसमे CPU नाम जरुर लिया हैं.क्या आपको पता हैं CPU क्या होता हैं? और अगर नहीं पता तो आजके ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं की CPU क्या होता हैं.जैसे आपको पता हैं हम CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की कंप्यूटर के इस दिमाग का फुल फॉर्म क्या हैं यानी CPU का फॉर्म क्या हैं.
CPU फुल फॉर्म in Hindi ?
CPU किस फुल फॉर्म क्या होती हैं ?:- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) Central Processing Unit जिसका अर्थ होता हैं हिंदी में केन्द्रीय प्रकार्मन इकाई (CPU) कहा जाता हैं. किसी भी कंप्यूटर का ये दिमाग होता हैं इस प्रकार यह CPU का अर्थ होता हैं.
CPU का क्या अर्थ होता हैं ?
CPU Full Form:-Central Processing Unit (CPU) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सभी कंप्यूटर का यह डिवाइस सबसे महतवपूर्ण पार्ट्स हैं. जिस प्रकार हमारे शरीर को चलने के लिए एक दिमाग (मस्तिस्क) की जरुरत होती हैं उसी तरह कंप्यूट को चलने के लिए CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की जरुरत होती हैं जो कम मस्तिस्क हमारे शारीर में करता हैं वही कम CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर में करता हैं CPU (Central Processing Unit) कम्पुटर का मस्तशिक होता हैं.
CPU सेट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर के अंदर एक छोटी सी डिवाइस का नाम हैं जो सूचनाओ का विश्लेषण कर हमे मनचाही जानकारी प्रदान करता हैं CPU Mathematically and Logical (तार्किक) निर्देशों पर कार्य करता हैं हमारे जीवन में बहुत जटिल गड्नाओ को करके बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं.
CPU का कार्य:-
CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य बहुत बड़ा होता हैं. यह कंप्यूटर की सभी जटिल गड्नाओ को और सभी अन्य कार्य करता हैं. यह कंप्यूटर के सभी सॉफ्टवेर और हार्डवेयर को ऑपरेट करता हैं.CPU कंप्यूटर की RAM इनपुट सिगनल प्राप्त करता हैं फिर इसके बाद में प्राप्त की गयी सूचनाओ को decode करके और प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करता हैं. CPU (input/output) के डाटा को चलने में मदद करता हैं वास्तव में किसी भी कंप्यूटर के इनपुट व आउटपुट कार्य को करने के लिए कार्य करता हैं.
CPU में एक बेकसाईट नाम से एक BUS भी होती हैं जिसका पूरा नाम BUS(Bidirectional universal Switch) होता हैं इसका मुख्य कार्य कैश मेमोरी के साथ कम्युनिकेशन बिल्ड करना होता हैं. इसके आलावा ये चिपसेट एवं मेमोरी के डाटा को भी प्रोसेस करने का काम करता हैं. जिसके लिए इसमें फ्रंट side BUS भी होती हैं
Computer Bus तीन प्रकार की होती हैं
बस उपकरणों, मेमोरी और सीपीयू के बीच विद्युत संकेतों के रूप में डेटा संचारित करने के लिए तारों या प्रवाहकीय पथ का एक सेट है। सिस्टम बस को तीन भागों में विभाजित किया गया है
- Address Bus
- Control Bus
- DATA BUS
Address Bus:-एड्रेस बस का उपयोग I/O डिवाइस या मेमोरी से डेटा पढ़ने/लिखने के लिए स्थान का पता निर्दिष्ट करने के लिए किया जाता है। डेटा प्राप्त करने के लिए अद्वितीय स्थानों का पता लगाने के लिए एड्रेस बस का उपयोग किया जाता है। पता यूनिडायरेक्शनल है. एड्रेस बस की चौड़ाई मेमोरी की अधिकतम मात्रा निर्धारित करती है जिसे प्रोसेसर एक्सेस कर सकता है। तालिका उन मेमोरी स्थानों की मात्रा निर्दिष्ट करती है जिन्हें आप विभिन्न प्रोसेसर के साथ एक्सेस कर सकते हैं
Control Bus:-प्रोसेसर से नियंत्रण सिग्नल को अन्य डिवाइस या मेमोरी तक ले जाता है।
DATA BUS:-डेटा बस का उपयोग डिवाइस और मेमोरी के बीच डेटा भेजने के लिए किया जाता है। डेटा बस की चौड़ाई डेटा ट्रांसफर की गति निर्धारित करती है। डेटा बस की चौड़ाई प्रोसेसर के साथ बदलती रहती है।
CPU फुल फॉर्म in Hindi FAQ’s
CPU की फुल फॉर्म क्या हैं ?
CPU की FULL Form (Central Processing Unit) होती हैं.
यह कंप्यूटर से इनपुट डिवाइस के मदद से इनपुट सिगनल प्राप्त करता हैं इसके बाद सूचनाओ को decode करके उन्हें आउटपुट डिवाइस पर प्रदशित करता हैं.
सीपीयू के प्रकार | Types of CPU
पूरी दुनिया इस समय प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी 02 हैं जिनका नाम विश्वभर में लिया जाता हैं यह कंपनी INTEL और AMD जो की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोसेसर बनती हैं. इसके आलावा और भी कंपनी हैं जैसे Acer,HP,Qualcom etc.
- Transistor CPUs
- Large Scale Integration CPUs
- Small Scale Integration CPUs
जहा पर CPU लगता हैं कंप्यूटर में वेह स्पेस मदरबोर्ड पर लगा होता हैं जिसे CPU सॉकेट के नाम से जानते हैं. जो की चोकोर टाइप का होता हैं इस सॉकेट में गोलाकार पिन्स होती हैं जिनसे प्रोसेसर कनेक्ट होकर जानकारिया प्रोसेस करता हैं CPU के मुख्य 02 Part होते हैं ALU एंड CU ALU का फुल फॉर्म होता हैं (Arithmetic and logic unit) और CU का फुल फॉर्म होता हैं (Control Unit) होती हैं इसके आलावा इसकी खुद की मेमोरी भी होती हैं जिसे हम कैश (Cache) मेमोरी के नाम से भी जानते हैं. इसके अंदर Registers भी पाए जाते हैं.
सीपीयू से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- CPU Word का सबसे पहले प्रोयोग 1960 में किया गया था. उस टाइम इसे सॉफ्टवेर Execution के नाम से परिभाषित किया गया था Stored Program साथ इसे शुरू किया गया था.
- प्रोसेसर CPU में होने वाले पधार्थ का नाम Silicon हैं
- Silicon तत्व की खोज बेरन जोन्स जेकब द्वारा 1823 की गयी थी.
- Electrical Logical Circuit या Gates और Switch का पेटंट सबसे पहले विज्ञानिक निकोलस टेस्ला के द्वारा 1903 किया गया था
- Integrated Circuit का अविष्कार जैक किल्बी और रोबर्ट नाईस 1958 में सयुक्त रूप से इनके द्वारा किया गया था
- दुनिया सबसे पहले Transistor का Invention जॉन barden, Villiom Shakle, walter bretain द्वारा किया गया था इन तीनो ने मिलकर एक साथ 1947 में Transistor का निर्माण क्या था.
- Intel Company द्वारा पहला प्रोसेसर 4004 15 नवम्बर 1971 को पेश किया गया था
- intel कंपनी द्वारा 1 मिलियन ट्रांजिस्टर वाला प्रोसेसर 22 मार्च 1933 को 60 MHZ का पेश किया गया था
- Year 2008 में intel कंपनी द्वारा CORE i7 (Desktop Processor) पेश किया गया था यह प्रोसेसर अपनी स्पीड के लिए काफी पसंद किया गया था
आप लोगी को में बता दू की सबसे बड़ा कंप्यूटर Super Computer होता हैं जो की बहुत जटिल कार्यो को करने के लिए बनाया गया हैं
CPU फुल फॉर्म in Hindi FAQ’s
CPU फुल फॉर्म
(Central Processing Unit)
CPU के कार्य क्या होते हैं
यह कंप्यूटर में प्रोसेस करने का कार्य करता हैं इनपुट सिग्नल इनपुट डिवाइस की मदद से लेता हैं और आउटपुट डिवाइस की मदद से आउटपुट देता हैं
CPU कितने प्रकार के होते हैं ?
Transistor CPUs
Large Scale Integration CPUs
Small Scale Integration CPUs
ये भी पड़े:-
- UPS Full Form Computer In Hindi | यूपीएस क्या है और इसके फायदे
- Generation of Computer in Hindi | 5 कम्प्यूटर की पीढ़ियां
- 20 Uses OF Computer-कंप्यूटर का बेहेतरीन उपयोग
- कंप्यूटर क्या हैं ?-What is Smart computer in Hindi