Basic Computer GK in Hindi-500+Most Important Computer Question in Hindi
Basic Computer GK in Hindi
कंप्यूटर से संभंधित वो सामान्य ज्ञान के सवाल जो आपके लिए बहुत महतवपूर्ण हैं जो आपकी सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी हैं सभी तरह की परिछाए जैसे की UKPSC,UKSSSC,UPSSC,IBPSPO,RBI,TET,CTET आदि
Basic Computer GK in Hindi
1-असेम्बलर (Assembler) का कार्य है
Ans:-असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करना
2-कम्पाइलर और ट्रांसलेटर्स है
Ans:-सिस्टम साफ्टवेयर
3-किस भाषा में लिखे प्रोग्राम को ट्रांसलेट करने के लिए कंपाइलर (Compiler) का प्रयोग होता है
Ans:- उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language)
4-असेम्बलर का प्रयोग किस भाषा में लिखे प्रोग्राम को ट्रांसलेट करने के लिए किया जाता है।
Ans:-निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Language)
5-कम्प्यूटर प्रोग्राम हाई लेवल लैंग्वेज में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के इस अनुवाद को कहते हैं
Ans:-सोर्स कोड (Source Code)
6-कम्प्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर कौन सी भाषा बिना ट्रांसलेटर प्रोग्राम के समझ सकता है।
Ans:-मशीन भाषा
7-कम्पाइलर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
Ans:-स्रोत प्रोग्राम का आब्जेक्ट कोड में अनुवाद करता है।
8-प्रोग्राम के कम्पाइलिंग से बनता है-
Ans:-एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
9-ट्रांसलेटर प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में वह परिवर्तित करता है, कहलाता है।
Ans:-असेम्बलर
10-Translator एक साफ्टवेयर हैं जो कोडांतरक (Language किसी प्रोग्राम का रूपांतरण करता है मशीन भाषा में
11-लिनक्स (Linux) उदाहरण है।
Ans:-ओपेन सोर्स आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर का
12-एन्ड्रायड (Android) है
Ans:-एक आपरेटिंग साफ्टवेयर
13-यूनिक्स (Unix) है
Ans:-एक बहुउपयोग कर्ता टाइम शेयरिंग (Multi User Time Sharing) आपरेटिंग सिस्टम
14-विंडोज एनटी (Windows NT) है
Ans:- एक मल्टीयूजर मल्टीप्रोसेसिंग आपरेटिंग सिस्टम
15-DOS द्वारा प्रयुक्त वर्ड प्रोसेसर जिसका उपयोग प्रोग्राम या अनुदेशों को लिखने के लिए होता है
Ans:-वर्ड पैड (Word Pad)
16- सीएडी (CAD) का तात्पर्य है
Ans:-Computer Aided Design
17-माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) है
Ans:- एक अप्लिकेशन साफ्टवेयर
18-शब्द संसाधन (Word Processing) में प्रयोग किया जाने वाला साफ्टवेयर है।
Ans:-एम एस वर्ड/वर्ड स्टार / पेज मेकर
19-एम एस वर्ड (MS Word) उदाहरण है।
Ans:-अप्लिकेशन साफ्टवेयर का
20-साफ्टवेयर टूल्स जो प्रयोक्ता को विशिष्ट प्रयोजनों के लिए कम्प्यूटर से इंटरएक्ट करने देते हैं, कहलाते हैं।
Ans:-अप्लिकेशन साफ्टवेयर
21-उस साफ्टवेयर टूल्स को क्या कहते हैं, जिनकी सहायता से कोई व्यक्ति विशिष्ट कार्यों के लिए कम्प्यूटर का उपयोग करता
Ans:-एप्लिकेशन साफ्टवेयर
22- वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग आदि उदाहरण हैं।
Ans:-अप्लिकेशन साफ्टवेयर के
23-वह प्रोग्राम जो से या कॉलम में अरेंज किए गए डाटा को क्रिएट, मैनुपुलेट और एनलाइज करने में मदद करता है।
Ans:-स्प्रेडशीट
24-किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट साफ्टवेयर सर्वाधिक उपयोगी होता है।
Ans:-सांख्यिकीय विश्लेषण
25-एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिससे कम्प्यूटर का प्रयोग करना आसान हो जाता है, कहलाता है।
Ans:-यूटिलिटी साफ्टवेयर
26-इस साफ्टवेयर से फाइल का साइज सिकुड़ जाता है तथा कम स्टोरेज स्पेश की आवश्यकता होती है।
Ans:-कम्प्रेशन (Compression)
27-कम्प्यूटर डाटा की कॉपी किसी अन्य मेमोरी में सेव करना ताकि ओरिजिनल डाटा नष्ट हो जाने पर इसे रिस्टोर किया जा सके, कहलाता है।
Ans:- बैंक अप (Backup)
28-कम्प्यूटर के क्षेत्र में डीटीपी (DTP) का अर्थ है
Ans:-Desk Top Publishing
29-एक यूटिलिटी साफ्टवेयर प्रोग्राम जो मेमोरी के अनावश्यक फैगमेंट्स को पहचानता है और डिस्क स्पेस को पुनर्व्यवस्थित करता है ताकि आपरेशन इष्टतम ढंग से हो सके, कहलाता है।
Ans:-डिस्क डीफ्रैगमेंटर (Disk Defragmenter) (SBI PO 2013)
30-फाइलों को कम मेमोरी स्पेश में स्टोर करने के लिए प्रयुक्त यूटिलिटी प्रोग्राम है
Ans:-फाइल कम्प्रेशन
31-कई प्रकार के अप्लिकेशन्स की प्रमुख विशेषताओं को कंबाइन करने वाले सिंगल अप्लिकेशन को कहते हैं।
Ans:-इंटीग्रेटेड साफ्टवेयर
32-कम्प्यूटर प्रोग्राम की गलतियों (errors) को कहते हैं
Ans:-बग्स (Bugs)
33-किसी साफ्टवेयर प्रोग्राम के कार्यप्रणाली की जाँच करने और उसमें विद्यमान गलतियों (Errors) को ढूंढकर उसे ठीक करने की प्रक्रिया कहलाती हैं।
Ans:-डीबगिंग (Debugging)
34-मुफ्त में प्रयोग किया जा सकने वाला कॉपीराइट सॉफ्टवेयर कहलाता है
Ans:-फ्रीवेयर (Freeware)
35-संबद्ध साफ्टवेयर पाकेट के बंडल जो एक साथ बेचे जाते हैं, कहलाते हैं
Ans:-साफ्टवेयर सूइट्स (Software Suits)
36-एम्बेडेड (Embedded) आपरेटिंग सिस्टम सामान्यतः पाया जाता है
Ans:- पीडीए ( PDA Personal Digital Assistant) में
37-सोर्स कोड (Source Code) को ऑब्जेक्ट कोड (Object Code) में परिवर्तित करता है
Ans:- कम्पाइलर
38-टेक्स्ट आधारित डाक्यूमेंट तैयार करने वाला साफ्टवेयर कहलाता है
Ans:-वर्ड प्रोसेसर (Word Processor)
39-वह साफ्टवेयर जिससे कोई फाइल मेमोरी में कम स्थान लेती है तथा उसे इंटरनेट पर तीव्र गति से ट्रांसफर किया जा सकता है।
Ans:- कंप्रेशन (Compression) साफ्टवेयर
40-जब हार्ड डिस्क पर कई फाइलें सेव (Save) व डिलीट (Delete) की जाती है तो उसमें कई कैटर्ड क्षेत्र बन जाते हैं, जो मेमोरी की दक्षता को प्रभावित करते हैं, जिसे कहते हैं
Ans:-फ्रैगमेन्टेशन (Fragmentation)
41-एक साफ्टवेयर प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम को स्वीकार करता है तथा आब्जेक्ट प्रोग्राम उत्पन्न करता है
Ans:-कंपाइलर
42-किस प्रकार का साफ्टवेयर मुफ्त वितरित होता है लेकिन कुछ समय बाद प्रयोग जारी रखने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है
Ans:-शेयर वेयर
43-सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक मिश्रण है
Ans:-फर्मवेयर (Firmware)
44- रॉम (ROM) में स्टोर किए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कहलाते हैं।
Ans:-फर्म वेयर
45-ग्रुपवेयर (Groupware) | है
Ans:- एक यूटिलिटी साफ्टवेयर
46-उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम या आपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है
Ans:-बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर
47- कम्प्यूटर को स्टार्ट या री स्टार्ट करने पर होता है।
Ans:- बूटिंग (Booting )
48-ऐसे साफ्टवेयर प्रोग्राम जो इनपुट या आउटपुट उपकरणों को शेष कम्प्यूटर प्रणाली के साथ संप्रेषण (संवाद) की अनुमति देते हैं, कहलाते हैं
Ans:-ड्राइवर्स (Drivers)
49- कम्प्यूटर को बूट करने के लिए इसका होना आवश्यक है।
Ans:-आपरेटिंग सिस्टम
50- रोम (ROM) में स्थायी रूप से सेव किया प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के इंस्ट्रक्शन को स्वयंमेव एक्जीक्यूट करना शुरू कर देता है
Ans:-बायोस (BIOS)
51-जब कम्प्यूटर ऑन होता है तो बूटिंग प्रक्रिया स्वतः करती है.
Ans:-पावर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST)
52-कौन सी प्रक्रिया यह जांच करती है कि कम्प्यूटर के काम्पोनेन्ट उचित ढंग से जुड़े हुए हैं और आपरेट कर रहे हैं
Ans:-बूटिंग
53-जब कम्प्यूटर बूट करता है तो,
Ans:-आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर को डिस्क से मेमोरी में लोड किया जाता है।
54-कम्प्यूटर पर स्थित किसी प्रोग्राम को हटाने (remove) के लिए कमांड है
Ans:-अन इंस्टाल (Uninstall )
55-कम्प्यूटर सिस्टम में बायोस (BIOS) का अर्थ है
Ans:-Basic Input Output System
56-कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग जो आवश्यक पेरीफेरल्स को मैनेज करता है
Ans:-बायोस (BIOS)
57-पहले से ही ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है।
Ans:-वार्म बूट (Warm Boot)
58-पोस्ट (POST) का पूरा रूप है। -Power on Self-Test
59-जब आप कम्प्यूटर बूट (Boot) करते हैं तो
Ans:-आपरेटिंग सिस्टम डिस्क से रैम (RAM) में कॉपी किया जाता है।
60- जीआईएफ (GIF) का आशय है
Ans:- ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट (Graphical Interchange Format)
61-इसका प्रयोग स्क्रीन पर प्रदर्शित हुए चित्रों (आइकन) के द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम को कमांड भेजने के लिए किया जाता है
Ans:-ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI)
62-जो अनुदेश आसानी से समझा जा सकता है, उसे कहते हैं
Ans:-यूजर फ्रेंडली (User Friendly)
Basic Computer GK in Hindi के आगे के प्रश्न पड़ने के लिए निचे दिए गए ब्लॉग पर क्लिक करे
computer question in Hindi with answer Part 1
Basic computer question and answer in hindi Part 2
200+ Most Important Computer Question in Hindi part 3