Basic computer question in Hindi CCC Question with answer
आज हम इस ब्लॉग में आपको Basic computer question in Hindi के Question With Answer पुरे अछे तरह से आपके के साथ साझा कर रहे हैं जिन्हें पड़कर आप अछे से बेसिक कंप्यूटर का सही ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं
Table of Contents
Basic computer question in Hindi
1. कम्प्यूटर
1. Information के Storage वाली एक सक्षम युक्ति है।
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने में सक्षम है।
3. पूर्ण Secret बनाए रखने में सक्षम है।
4. कभी-कभी वायरस द्वारा संक्रमित होता है।
नीचे दिए गए सही Answer का चयन करें-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) सभी चारों
Ans. (d)
व्याख्या : आंकड़ों (डाटा) का भंडारण और उनका विश्लेषण कम्प्यूटर का कार्य है। पासवर्ड की सहायता से कम्प्यूटर में पूर्ण गोपनीयता बनाए रखा जा सकता है। जबकि वायरस द्वारा संक्रमित होना कम्प्यूटर की एक कमी है।
2-Computer निम्नलिखित में से कौन सा Work नहीं करता है
(a) इनपुटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) कंट्रोलिंग
(d) आउटपुटिंग
(e) अंडर स्टैडिंग
Ans. (e)
व्याख्या : Computer Data को input के रूप में लेकर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार Process करता है तथा वांछित Output उपलब्ध कराता है। पर Computer के स्वयं के सोचने(Thinking) और समझने (Understanding) की Power नहीं होती।
3. वह Electronic Device जो Data को Accept कर सकती है, Data Process करती है तथा Output उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए Store करती है, कहलाती है—
(a) इनपुट
(b) कम्प्यूटर
(c) साफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
4. निम्नलिखित में से कौन Computer के गुण है
(a) तीव्र गति
(b) त्रुटि रहित कार्य
(c) गोपनीयता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
व्याख्या: कम्प्यूटर अपनी गति और त्रुटि रहित कार्य अर्थात् विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। पासवर्ड के प्रयोग द्वारा गोपनीयता सुनिश्चित की जा सकती है।
5-डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(a) डाटा संग्रहण
(b) डाटा को सजाना
(c) डाटा को उपयोगी बनाना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.(c)
व्याख्या : डाटा प्रोसेसिंग में अवर्गीकृत या रॉ डाटा को वर्गीकृत कर उपयोग के लायक बनाया जाता है।
6-चिह्नात्मक data (Alphanumeric Data) में Used किया जाता है
(a) अंकों का..
(b) अक्षरों का
(c) चिह्नों का
(d) उपर्युक्त सभी का
Ans. (d)
व्याख्या: चिह्नात्मक डाटा में अंकों, चिह्नों और अक्षरों, सभी का प्रयोग किया जाता है। इस डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती, पर उनकी तुलना की जा सकती है। जैसे घर का पता आदि।
7-इनमें से कौन कम्प्यूटर का गुण नहीं है-
(a) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(b) गोपनीयता
(c) बुद्धिहीन
(d) विविधता
Ans.(c)
व्याख्या: कम्प्यूटर में स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती। अतः इसे बुद्धिहीन कहा जाता है। यह कम्प्यूटर का
गुण नहीं, बल्कि दोष है।
8-विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है-
(a) भारत
(b) रूस
(c) जापान
(d) सं. रा. अमेरिका
Ans. (d)
व्याख्या : सं. रा. अमेरिका (USA) में कम्प्यूटर संख्या विश्व में सर्वाधिक है।
9- कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना
(b) कम्प्यूटर की त्रुटि सुधारना
(c) Computer के Work Capacity की जानकारी रखना
(d) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Ans. (c)
व्याख्या: कम्प्यूटर साक्षरता में व्यक्ति को कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं इसकी जानकारी दी जाती है। ताकि व्यक्ति दैनिक कार्यों में होने वाले कम्प्यूटर अनुप्रयोग की सुविधा का लाभ उठा सके।
10-डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(a) डाटा का भण्डारण
(b) डाटा का संग्रहण
(c) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
(d) सूचना का विश्लेषण
Ans. (c)
व्याख्या : Data Processing डाटा का उपयोगिता के आधार पर analysis करना है ताकि उपयोगी Information प्राप्त की जा सके।
11-बैंकिंग लेन-देन में ECS का अर्थ है-
(a) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(b) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(c) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(d) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Ans. (d)
व्याख्या : बैंकों में कम्प्यूटर के अनुप्रयोग में तेजी आयी है। कम्प्यूटर द्वारा लेन-देन की प्रक्रिया को तीव्र व विश्वसनीय बनाने के लिए इ.सी.एस. (ECS-Electronic Clearing Service) का प्रयोग किया जाता है।
12-Computer Process द्वारा Information में Convert करता है।
(a) नंबर को
(b) डाटा को
(c) इनपुट को
(d) प्रोसेसर को
Ans. (b)
व्याख्या : कम्प्यूटर दिए गए अनुदेशों के अनुसार डाटा को प्रोसेस करता है तथा उसे सूचना (Information) में बदलता है। इस प्रकार डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सूचना व्यवस्थित डाटा है।
13. सीएडी (C.A.D.) संक्षिप्त नाम है—
(a) कामन एडेड डिजाइन
(b) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(c) कांपलेक्स एडेड डिजाइन
(d) कम्युनिकेशन एडेड डिजाइन
Ans. (b)
14. वर्ल्ड वाइड वेब www या विश्व व्यापी वेब के आविष्कार के लिए किसे जाना जाता है?
(a) सर टिम बर्नर्स ली
(b) मैक्सवेल
(c) मार्टिन कूपर
(d) एस ए फोर्ब्स
Ans.(a)
15- निम्नलिखित में से कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित Super computer है
(a) परम पदम
(b) फ्लोसाल्वर
(c) चिप्स
(d) अनुपम
Ans. (d)
व्याख्या ‘अनुपम’ सीरीज के Super computer का Development बार्क (Bhabha Atomic Research Centre) मुम्बई द्वारा किया जा रहा है। ‘PARAM पदम’ सी-डैक, पुणे द्वारा Developed किया गया, जबकि फ्लोसाल्वर National Aeronautics Laboratories , बंग्लुरू द्वारा विकसित India का First Super Computer है।
16-Digital Computer develop किया गया
(a) रूस द्वारा
(b) ब्रिटेन द्वारा
(c) यूएसए द्वारा
(d) जापान द्वारा
Ans. (c)
व्याख्या : Digital computer द्विआधारीय पद्धति (Binary System (0 या 1 ) का Used करता है। इसके विकास में America का सर्वाधिक योगदान है।
17-वह आदमी जो computer’s father समझा जाता है।
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) होलरिप
(c) लेबनिज
(d) ब्लेज पास्कल
Ans. (a)
व्याख्या : ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने 1822 में Difference engine और 1842 में एनालिटिकल इंजन का निर्माण किया। Computer के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें ‘आधुनिक Computer science का Inventor माना जाता है।
18- Computer में प्रयुक्त IC Chip बनी होती है।
(a) सिलिकान
(b) पर्ण
(c) क्रोमियम
(d) स्वर्ण
Ans. (a)
व्याख्या : आईसी चिप (Integrated Circuit Chip) वस्तुतः अर्धचालक पदार्थ सिलिकन या जर्मेनियम का छोटा टुकड़ा होता है जिस पर Electronic सर्किट बना रहता है। इसका निर्माण 1958 में जे. एस. किल्वी तथा राबर्ट नोयी ने किया।
19- संसार का पहला गणक यंत्र है
(a) अबेकस
(b) एनियक
(c) मार्क-1
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
व्याख्या: अबेकस को संसार का प्रथम गणना यंत्र माना जाता है जिसका आविष्कार प्राचीन बेबीलोन में किया गया था। यह आज भी गणना के लिए प्रयोग किया जाता है।
20- हाइब्रिड कम्प्यूटर में प्रयोग होता है
(a) डिजिटल संकेतों का
(b) एनालॉग संकेतों का
(c) दोनों का
(d) किसी का नहीं
Ans: (c)
व्याख्या : हाइब्रिड कम्प्यूटर में गणना तथा प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल संकेत तथा इनपुट और आउटपुट के लिए एनालॉग संकेतों का प्रयोग किया जाता है।
21-माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार किया था
(a) आईबीएम
(b) एप्पल ने
(c) इंटेल ने
(d) एचसीएल ने
Ans. (c)
व्याख्या : 1970 में इंटेल कम्पनी ने प्रथम माइक्रो प्रोसेसर इंटेल 4004 का निर्माण किया।
22-आईबीएम (IBM) है-
(a) एक चिप
(b) एक कम्पनी
(c) Computer का एक प्रकार
(d) मेमोरी डिवाइस
Ans. (b)
व्याख्या आईबीएम (International Business Machine) एक कम्पनी है जिसे प्रथम कम्प्यूटर मार्क-1 तथा प्रथम माइक्रो कम्प्यूटर के निर्माण का श्रेय है।
23-वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते हैं
(a) SSIC
(b) MSIC
(c) VLSIC
(d) ULSIC
Ans. (d)
व्याख्या : वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में (ULSIC-Ultra Large Scale Integration Chip) का used किया जाता है। जिस पर करोड़ों इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाए जा सकते हैं।
24- संसार का first Programmer माना जाता है—
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) लेडी एडा आगस्टा
(c) एप्पल क..
(d) आईबीएम कम्पनी
Ans. (b)
व्याख्या : चार्ल्स बैबेज की शिष्या लेडी एडा आगस्टा ने एनालिटिकल इंजन में प्रथम प्रोग्राम डाला। अतः इन्हें संसार का प्रथम प्रोग्रामर कहा जाता है।
25- अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाएगा
(a) Al
(b) BI
(c) Cr
(d) DI
Ans.(a)
व्याख्या वर्तमान में AI अर्थात् Artificial Intelligence (कृत्रिम ज्ञान क्षमता) का विकास किया जा रहा है। जिससे कम्प्यूटर के स्वयं के निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा।
26-घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी (PC) वास्तव में हैं-
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
Ans.(a)
व्याख्या घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी या लैपटॉप वास्तव में माइक्रो कम्प्यूटर है जिसके विकास का श्रेय आईबीएम कम्पनी को है।
27-द्विआधारी पद्धति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर को कहते हैं
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
व्याख्या : इलेक्ट्रानिक संकेतों पर चलने वाले कम्प्यूटर द्विआधारी पद्धति (0 और 1) का प्रयोग करते हैं जिन्हें डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) कहा जाता है।
28-कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा-
(a) सुपर कम्प्यूटर
(c) परम-10,000.
(b) क्वांटम कम्प्यूटर
(d) आईबीएम चिप्स
Ans. (b)
व्याख्या : भविष्य का कम्प्यूटर क्वांटम कम्प्यूटर है जो मानव मस्तिष्क से भी तेज कार्य करने में सक्षम होगा।
29-कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है—
(a) माइक्रो प्रोसेसर
(b) मिनी कम्प्यूटर.
(c) माइक्रो कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
Ans. (d)
व्याख्या : 1990 के बाद ULSI के विकास ने सुपर कम्प्यूटर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जो पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर के नाम से जाना जाता है।
30-विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर है
(a) एनिएक
(b) यूनीवैक
(c) मार्क-1
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
व्याख्या : 1946 में जे. पी. एकर्ट तथा जॉन मुचली द्वारा निर्मित कम्प्यूटर विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर माना। जाता है। इसे एनिएक (ENIAC-Electronic Numerical / Integrator and Calculator) कहा जाता है।
31-इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है-
(A) चार्ल्स बैबेज को
(b) जे. एस. किल्वी को
(e) रावर्ट नोयी को
(d) A or b दोनों को
Ans. (d)
32-निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर नहीं है-
(a) परम
(b) अनुपम
(c) पेस
(d) चित्रो
Ans. (d)
व्याख्या : परम सिरीज के सुपर कम्प्यूटर का निर्माण सी- डेक, पुणे द्वारा किया गया। अनुपम, बार्क (Bhabha Atomic Research Centre) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है। पेस सिरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास अनुराग कंपनी द्वारा किया गया। विप्रो कम्प्यूटर निर्माण के क्षेत्र में लगी एक कम्पनी का नाम है।
33-भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) स्थित है—
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) बेंग्लुरू
(d) मुम्बई
Ans. (c)
व्याख्या : इलेक्ट्रानिक उपकरणों के निर्माण में सिलिकन (Si) का विस्तृत प्रयोग किया जाता है। इलेक्ट्रानिक उद्योग में अग्रणी शहर को सिलिकन वैली कहा जाता है। भारत का बंग्लुरू शहर सिलिकन वैली के नाम से विख्यात है।
34-सी-डॅक (C-DAC) का संबंध है
(a) कम्प्यूटर
(b) टीवी
(c) टैलीमैटिक्स
d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
व्याख्या : सी-डॅक (C-DAC Centre for Development of Advanced Computing), पुणे में स्थित एक संस्था है जो सुपर कम्प्यूटर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है।
35-आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से—
(a) ट्रांजिस्टर
(b) समकलित परिपथ चिप्स
(c) नैनो पदार्थ
(d) अति संचालक
Ans. (b)
व्याख्या इंटिग्रेटेड सर्किट चिप (IC Chips), पर लाखों की संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाया जा सकता है जिससे कम्प्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है।
36-पहला कम्प्यूटर बनाया था
(a) बिल गेट्स ने
(b) बिल क्लिंटन ने
(o) चार्ल्स बैबेज ने
(d) मार्कोनी ने
Ans.(c)
व्याख्या: चार्ल्स बैबेज ने 1842 में एक स्वचालित मशीन बनाया जिसे एनॉलिटिकल इंजन कहा गया। यह मूलभूत अंकगणितीय गणनाएं कर सकता था।
37-आईसी चिपों (IC Chips) का निर्माण किया जाता है-
(a) फाइबर से
(b) सेमी कण्डक्टर से
(c) प्लास्टिक से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
38- इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया था-
(a) मार्कोनी
(b) एलन एम टूरिंग
(c) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल
(d) चार्ल्स बैबेज
Ans. इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : 1939 में जॉन एटनासॉफ व क्लिफर्ड बेरी ने संसार का पहला इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर बनाया जिसे एटनासॉफ बेरी कम्प्यूटर (ABC) का नाम दिया गया। 1946 में अमेरिकी वैज्ञानिक जे.पी. एकर्ट तथा जॉन मुचली ने प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया जिसे एनियक (ENIAC) नाम दिया गया।
39- भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है-
(B) सी डैक (C-DAC)
b) आईआईटी कानपुर
(c) बार्क (BARC)
(d) आईआईटी दिल्ली
Ans. (a)
व्याख्या : भारत में सुपर कम्प्यूटर परम 10,000 का निर्माण सी-डैक (Centre for Development of Advanced Computing) पुणे द्वारा किया गया है।
40-भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर (Flosolver) विकसित व डिजाइन किया गया था-
(a) नाल, बेंगलुरू
(b) सी-डैक, पुणे
(c) बार्क, मुम्बई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
41-वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था-
(a) मनिआक (MANIAC)
(b) एनिक (ENIAC)
(E) यूनीवैक (Univas) computer
(d) इडबैक (Edvac) 1954
Ans. (c)
42-भारतीय सुपर कम्प्यूटर का नाम है–
(a) शुभम
(b) परम (PARAM)
(c) एस एक्स-2
(d) बीबीसी माइक्रो
Ans. (b)
43- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. एडम आस्वर्न ने प्रथम सुवाह्य अभिकलित (First Portable Computer) विकसित किया।
2. ईयान विल्मुट ने प्रथम कृन्तक भेड़ (First Croned Ship) की उत्पत्ति की। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
Set 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
44-पहले इलेक्ट्रानिक अंकीय कम्प्यूटर (Electronic Digital Computer) में क्या था ?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वाल्व (Valve)
(c) कोड स्मृति
(d) अर्धचालक स्मृति
Ans. (b)
45-विशेष रूप से डिजाइन किए गए कम्प्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते हैं, कहलाते हैं-
(a) सर्वर
(b) चिप
(d) एम्बेडेड कम्प्यूटर
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) रोबोट कम्प्यूटर
Ans. (d)
46-निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर है-
(a) पर्सनल कम्प्यूटर
(b) सुपर कम्प्यूटर
(d) नोटबुक
(c) लैपटॉप
Ans. (b)
47- एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रानिक सर्किट को कहते हैं—
(a) वर्क स्टेशन
(b) सीपीयू
(e) इंटेग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit)
(d) मैग्नेटिक डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
Related Post
how many types of software in computer
What is a personal computer(PC), Definition,Working, Example
CPU Full Form in Hindi | सीपीयू का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ?
UPS Full Form Computer In Hindi | यूपीएस क्या है और इसके फायदे
Generation of Computer in Hindi | 5 कम्प्यूटर की पीढ़ियां
video link:-https://youtu.be/8_gRt5xaNb8?si=r4wwZSm5AnjDbYfR